ये बात प्रियंका चोपड़ा में वॉल स्‍ट्रीट जरनल को दिए एक इंटव्‍यू के दौरान रिवील की कि अमेरिका में फुटबॉल लीग के फैंस ने उन्‍हे अरब टेरेरिस्‍ट कहा था.


प्रियंका चोपड़ा ने माना कि उन्हें अमेरीका में ज़बरदस्त रेसिस्ट अटैक फेस करना पड़ा था. उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2013 में जब उन्होंने अमरीका में एनएफ़एल (नेशनल फ़ुटबॉल लीग) के एक मैच से पहले अपने सिंगल 'इन माय सिटी' पर परफ़ॉर्म किया था तो उसके बाद उन्हें ढेरों ट्वीट्स और मेल आए जिसमें उन पर कई आब्जेक्शनल कमेंट किए गए थे. प्रियंका ने बताया, उन्हें ट्वीट्स में लोगों ने अरब टेरेरिस्ट  कहा. उन्होंने कहा कि तुम अमरीकन नहीं हो, तुम्हें क्या राइट है एनएफ़एल में परफ़ॉर्म करने का. इस पर प्रियंका ने कहा कि, इस तरह के कमेंट दो तरह से आब्जेक्शनल हैं, एक तो ये कि आप हर अरब सिटीजन को टेरेरिस्ट नहीं कह सकते हो. और दूसरी बात जिससे वो शॉक्ड रह गई वो ये कि उनको स्किन कांप्लेक्शन के चलते कोई अब्यूज कैसे कर सकता है.  
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra