अगर आप को हमारी बात मजाक लग रही है तो खुद देखिए कैसे चेन्नई के पास स्थित सिंगापेरूमलकोइल के महिंद्रा वर्ल्‍ड सिटी में जर्मन लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू के निर्माण केंद्र पर कैसे सचिन तेंदुलकर ने कार मेकेनिक की जिम्मेदार संभाली.

सचिन तेंदुलकर जब चेन्नई के पास बने महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में पहुंचे तो खुद को रोक नहीं पाए और यहां के बीएमडब्ल्यू के निर्माण केंद्र पर अपने हाथों से कार के पार्टस की असेंबलिंग करने में जुट गए. 

इंट्रस्टिंग बात ये रही कि सचिन ने ये काम बिलकुल परफेक्ट तरीके से किया. उन्होंने सही क्रम और जगह पर सारे पार्टस को लगा कर दिखाया. इतना ही नहीं वहां मौजूद कार के इंजीनियर के सवालों के भी एक दम सही आंसर दिए.

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे तो हमेशा से उनकी ख्वाहिश थी कि वे एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदेंगे और जी भर के उसे चलायेंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth