आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सुनवाई के लिए जोधपुर सेशन कोर्ट पहुंचे थे जहां आज कोर्ट ने उनका बयान दर्ज किया. कोर्ट ने सलमान से उनकी जाति पूछी जिसके जवाब में सलमान ने खुद को इंडियन बताया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है जबकि वो बेकसूर हैं.

हिंदू भी और मुसलमान भी
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब सलमान से उनकी जाति पूछी तो उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय हूं.' फिर कोर्ट ने कहा कि भारतीय तो सभी हैं, अपनी जाति बताइए. इस पर सलमान ने कहा, 'मेरी मां हिंदू हैं और पिता मुस्लिम.' फिलहाल कोर्ट में सलमाने ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि वह बेकसूर हैं. इससे पहले कोर्ट में सलमान ने अपने बयान में कहा, 'मैं 23 अप्रैल को बीमार था और शूटिंग नहीं की थी.' सलमान अपनी अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए थे और आज मामले की सुनवाई के लिए सीधे श्रीनगर से जोधपुर पहुंचे हैं. पिछली सुनवाई के दौरान सलमान को कोर्ट पहुंचना था लेकिन वो कान में इंफेक्शन के चलते नहीं आ सके थे.
1998 में अवैध हथियार रखने के आरोपी
गौरतलब है कि जोधपुर जिले के लूनी थाने में 15 अक्टूबर 1998 को सलमान के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज हुआ था. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात को जिन काले हिरणों का शिकार किया था उसमें कथित तौर पर अवैध हथियार का इस्तेमाल किया गया था. इससे पहले इस मामले में 25 फरवरी को कोर्ट का फैसला आने वाला था, लेकिन सरकारी वकील की तरफ से पेश चार लंबित याचिकाओं के सामने आने के बाद फैसला 3 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था. सरकारी वकील ने चार अर्जियों में 24 गवाहों को कोर्ट बुलाने की इजाजत मांगी थी, जिसे सलमान ने हाई कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका ठुकरा दी और आज सेशन कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari