Allahabad: समर वैकेशन शुरू हो चुके हैं. आपने इस समर वैकेशन को इंज्वाय करने की प्लानिंग भी कर ली होगी. इस बार आप कहां जा रहे हैं समर वैकेशन एंज्वाय करने. कश्मीर लेह लद्दाख या फिर नैनीताल. या फिर आपकी पसंद ओवरसीज है. आपको तो इस बात की फिक्र जरूर होगी. लेकिन आपसे भी ज्यादा फिक्रमंद हैं टूर एंड ट्रैवल कंपनियां. वो इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक टूर व हॉलीडेज पैकेज. अब यह आपको डिसाइड करना है कि आप किस कंपनी की सर्विस लेना प्रिफर करते हैं.

Different packages 

कंपनियां अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही हैं। इनमें गिफ्ट से लेकर कैशबैक तक के ऑफर्स शामिल हैं। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर के लिए अलग-अलग पैकेजेस अवेलेबल हैं। इनमें आपके फेयर से लेकर एकमोडेशन तक शामिल हैं। यानि आपको सिर्फ इन टूर प्लानर्स के पैकेज को पसंद करना है उसके चार्जेस देना है। फिर टेंशन फ्री हो जाना है। इसके बाद की सारी हेडेक इन टूर प्लानर्स की है। कॉक्स एंड किंग्स कंपनी ने अप्रैल से जुलाई तक के लिए बीट द हीट पैकेज लांच किया है। इसमें हिमाचल, श्रीनगर, लद्दाख, दार्जिलिंग, उत्तराखंड, नैनीताल और भीमताल के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है। गोवा के लिए सिर्फ 5000 रुपए में एकमोडेशन का ऑफर भी कंपनी ने पेश किया है। डिफरेंट ऑफर्स में 5000 रुपए तक का कैशबैक भी है. 

Favorite destinations are

गर्मी का मौसम हो तो जाहिर सी बात है कि आप कूल-कूल प्लेसेस ही प्रिफर करेंगे। इसके लिए आपको सेलेक्ट करना होगा कि आपके लिए कहां जाना सबसे इजी है और कौन सा टूरिस्ट प्लेस आपकी पॉकेट को सूट करेगा। थॉमस कुक के एक इंप्लाई ने बताया कि समर में सबसे ज्यादा बुकिंग कश्मीर, लेह, लद्दाख, शिमला, मनाली, नैनीताल, श्रीनगर, हिमाचल, उत्तराखंड, दार्जिलिंग और भीमताल के लिए होती हैं। ये प्लेस कूल तो हैं ही साथ ही पॉकेट फ्रेंडली भी हैं। वहीं इंटरनेशनल में अमेरिका, यूरोप, थाईलैंड और मलेशिया भी लोगों के फेवरेट डेस्टिनेशन बने हुए हैं. 

Beware of fake SMS

एक कंपनी प्रमोशन के लिए आपके मोबाइल पर एसएमएस करती है। डिटेल के लिए आपको ञ्जह्रक्र लिखकर 58888 पर एसएमएस करने को कहती है। लेकिन इस नंबर पर एसएमएस करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। इसके बावजूद तीन रुपए बैलेंस भी कट जाता है। यानि कंपनी आपके पैसे से ही अपना प्रमोशन कर रही हैं। जिस नंबर से एसएमएस आया उस पर कॉल करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता है।

IRCTC has pocket friendly Plans 

आईआरसीटीसी की वैष्णो देवी के लिए 26 मई, दो जून, नौ जून व 23 जून को स्पेशल ट्रेन हैं। 16 जून को शिरडी के लिए ट्रेन है। इन दोनों जगहों के लिए चार्ज 2750 रुपए पर हेड है। इसमें आने-जाने का किराया, चार रातें-पांच दिन का खाना, रहना और लोकल ट्रांसपोर्ट शामिल है। वहीं शिरड़ी और वैष्णो देवी के लिए हर थर्सडे, फ्राइडे को स्पेशल ट्रेन हैं। स्लीपर का चार्ज 5500 रुपए और एसी का चार्ज 8000 रुपए है। यह भी पांच दिन का टूर है। हरिद्वार के लिए भी हर हफ्ते एसी व स्लीपर ट्रेनें हैं। पैकेज के हिसाब से इनका किराया है। कॉक्स एंड किग्स का दिल्ली से शिमला सात दिन के लिए पर हेड 15000 रुपए का पैकेज है। इसमें लंच, डिनर और एकमोडेशन शामिल है। दिल्ली से श्रीनगर 19000 रुपए पर हेड सात दिन के लिए पैकेज है। इसमें लंच, डिनर व एकमोडेशन के साथ एयर फेयर भी शामिल है। वहीं दिल्ली से लद्दाख के लिए 27000 हजार रुपए पर हेड का पैकेज है आठ दिन के लिए।

टूर एंड ट्रैवल कंपनीज के पास एयर फेयर, होटल, टूरिस्ट प्लेस की सारी डिटेल्स, ट्रैवल इंश्योरेंस सबकुछ अवेलेबल है। आप अब्रॉड जा रहे हैं तो इनके पास करेंसी एक्सजेंज की फैसिलिटी भी है। कंपनियां अपने प्लान्स प्रमोट करने के लिए एसएमएस भी कर रही हैं. 

-आनन्द मौर्या,स्टोर मैनेजर, कॉक्स एण्ड किंग्स

आईआरसीटीसी के पास समर वैकेशन के लिए सबसे सस्ते स्पेशल पैकेजेस हैं। इंडियन रेलवे ने इसके तहत स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये एसी और स्लीपर दोंनों में उपलब्ध हैं. 

-देवेन्द्र कुमार मेंघी, मैनेजर टूरिज्म, आईआरसीटीसी

Report by-Arvind Dwivedi

 

Posted By: Inextlive