अगर आपको लगता है कि हास्पिटल जाने से केवल इंसान ही डरते हैं तो आप गलत हैं. इंसानों की तरह कुत्ते भी सफेद कोट से बुरी तरह डरते हैं और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. यह बात ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में सामने आई है.


डॉक्टरों के कोट को देखकर इंसानों की धड़कन ही नहीं बढ़ती बल्कि हाल ही में की गई एक रिसर्च में कहा गया है कि कुत्तों का भी ब्लड प्रेशर डॉक्टर की चमकती सफेद ड्रेस को देखकर बढ़ जाता है. रिसर्च से पता चला है कि वेटेरिनरी हॉस्पिटल (जानवरों के अस्पताल) में पहुंचने पर टेंशन की वजह से ग्रे हाउंड जैसे मजबूत कुत्ते का भी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.यह रिसर्च कुत्तों और इंसानों पर प्रोटीन के इफेक्ट की कम्पैरिटिव स्टडी करने के लिये किया गया था. मगर जब रिसर्चर्स ने कुत्तों के इस स्पेशल बिहेवियर को आब्जर्व किया तो इसको भी रिसर्च में शामिल कर लिया. मालूम को कि रिसर्च इस बात के लिये किया जा रहा था कि आखिरकार क्यूं समान प्रोटीन का असर कुत्तों और इंसानों दोनों पर ही एक जैसा होता है.
Don’t want to create an awkard scene at the vet’s clinic? Then it’s important to make your pet enjoy the company of the veterinarian. Read this story- http://www.inextlive.com/lifestyle/Social-Life/Is-your-pet-scared-of-the-vet!@$

Posted By: Divyanshu Bhard