भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है। हरनाज ने 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स खिताब दिलाया। आइए मिलते हैं चंडीगढ़ की गलियों से निकलकर भारत को विश्व में नई पहचान दिलाने वाली हरनाज संधू से।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 12 दिसंबर, 2021 को इजराइल के इलियट में भारत की हरनाज संधू को आधिकारिक तौर पर मिस यूनिवर्स 2021 नामित किया गया। 21 वर्षीय हरनाज ने इस ताज को हासिल करने के लिए 79 अन्य प्रतियोगियों को हराया - जिसमें उपविजेता मिस पराग्वे नादिया फरेरा और दूसरी उपविजेता मिस दक्षिण अफ्रीका लालेला मसवाने शामिल हैं। मिस यूनिवर्स 2020 मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने उन्हें प्रतिष्ठित ताज प्रदान किया, जिसके बाद उन्होंने इजराइल के इलियट में मंच पर नए मिस यूनिवर्स के रूप में अपना पहला कदम रखा।

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज नेचर लवर भी
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज नेचर लवर भी हैं। ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण के बारे में उनके विचारों ने मिस दिवा की पैनलिस्ट को प्रभावित किया था। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर भी उनके मजबूत विचार हैं। मिस यूनिवर्स के खिताब का प्रतिनिधित्व करने के अलावा, हरनाज लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री कर रही हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari