बैंगलोर टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और लंच के पहले भारत को ताबड़तोड़ झटके दिए। हेजलवुड ने 67 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए भारत को दूसरी पारी 274 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हेजलवुड का ये प्रदर्शन भारत में ऑस्ट्रेलिया के किसी तेज गेंदबाज का छठा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।


2- हेजलवुड से पहले भारत की धरती पर किसी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन ज्यॉफ डायमोक ने 1979 में कानपुर में 79 रन देकर 7 विकेट लेते हुए किया था।4- उन्हे अपने नए कप्तान स्टीव स्मिथ के डेवरुक्स के मध्य नाम के साथ भी जाना जाता है।6- 10 साल की उम्र में उन्होंने मेलबॉर्न में राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालयों के एथलेटिक चैंपियनशिप में अपने डिस्कस और शॉटपुट इवेंट दोनों में स्वर्ण पदक जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra