रूस के राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीरिया युद्ध और पूर्व रूसी जासूस को जहर देने के मामले में ब्रिटेन के साथ तनाव में उलझा हुआ है। इस चुनाव में वहां के वर्तमान राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का सात अन्‍य उम्‍मीदवारों से मुकाबला है। आइये उन सात उम्‍मीदवारों के बारे में जानें जो पुतिन को इस बार कड़ी टक्कर दे सकते हैं।


1. पावेल ग्रुडिनिनइस राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के खिलाफ पावेल ग्रुडिनिन भी खड़ा हैं। ये कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं। बता दें कि पावेल ग्रुडिनिन की उम्र 57 साल है और यह पेशे से एक बिजेनसमैन हैं। वे साल 1997 से 2011 के बीच मास्को क्षेत्रीय ड्यूमा में विधायक के पद पर भी रह चुके हैं।3. ग्रीगोरी यव्लिन्स्कीग्रीगोरी यव्लिन्स्की Yabloko पार्टी के उम्मीदवार हैं। यव्लिन्स्की Yabloko रूसी उदारवादी दल के सह-संस्थापक भी हैं और यह चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि यव्लिन्स्की का इस चुनाव में मुख्य मुद्दा पूर्व सोवियत गणराज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करना और पश्चिमी यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ तालमेल बनाना है। 5. केंसिया सोबचक
केंसिया सोबचक एक जवान लड़की हैं और यह सिविक इनिशिएटिव पार्टी की उम्मीदवार हैं। पेशे से पत्रकार केंसिया ने इस चुनाव में नाटो के साथ रूस के संबंध को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया है।7. मैक्सिम सुरयेकिन


मैक्सिम सुरयेकिन अभी 39 साल के हैं और कम्युनिस्ट ऑफ रसिया पार्टी के उम्मीदवार हैं। इन्होनें इस चुनाव में अर्थव्यवस्था की बहाली, बैंकिंग क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण, परिवहन, उद्योग और ऊर्जा की मांग जैसे मुद्दों को टारगेट किया है।   

Posted By: Mukul Kumar