Meerut: प्रदेश सरकार को कामकाज की सही दिशा दिखाने को लेकर अक्सर खबरों में रहने वाले प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने शुक्रवार को मेरठ के युवाओं को भी जीवन की सीख दीं। मौका था, सीसीएस यूनिवर्सिटी के 28वें दीक्षांत समारोह का।

4 मंत्र सफलता के

1. हर अच्छी-बुरी स्थिति में सदा मुस्कुराते रहना

2. अच्छे कामों पर दूसरों की प्रशंसा करना

3. अहंकार में किसी की अवमानना न करना

4. हर काम के बारे में यह सोचना कि उसे और अच्छा कैसे करें।

----------------------

अनुभव के निचोड़

भाग्य भरोसे मत बैठें

जीवन चलने का नाम है। जो रुक जाता है, उसका भाग्य भी रुक जाता है। जो खड़ा हो जाता है, उसका भाग्य भी खड़ा हो जाता है। जो सो जाता है, उसका भाग्य भी सो जाता है।

अपडेट रहना जरूरी

युवाओं को किताबी पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। वे वर्तमान घटनाक्रम और बदलाव पर भी अपने आपको अपडेट रखें, क्योंकि तरक्की के लिए व्यक्तित्व का विकास आवश्यक है।

मेहनत करें

माता-पिता व गुरुजनों ने आपके पंखों में नई जान दी है। अब उड़ान भरने की जिम्मेदारी आपकी अपनी है।

---------------------

सैफुल्लाह से सभी सबक लें

आतंकवादी बड़े होशियार होते है, किंतु गलत रास्ते पर चले गए। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन्हें को सही रास्ते पर लाएं। 2025 में भारत में विश्व के अन्य देशों से सर्वाधिक युवा होगा, हमारी (शिक्षण संस्थाओं की) जिम्मेदारी है कि हम युवाशक्ति को राष्ट्र निर्माण में लगा रहे हैं या राष्ट्र विनाश में।

Posted By: Inextlive