आगरा। डब्ल्यूएचओ की ज्वॉइंट कमीशन टीम ने मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण किया। तीन सदस्यीय टीम में डॉ। एमएम पुरी, मोना बालानी व एनाबेल थीं। इन्होंने एआरटी सेंटर, माइक्रोबायलॉजी विभाग में आइसीटीसी, एसआरएल लैब व क्षय एवं वक्ष रोग विभाग का निरीक्षण किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। जीके अनेजा ने टीम को बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में सितंबर 2008 में एआरटी सेंटर स्थापित किया था। विभाग में रोगियों को चिकित्सीय उपचार के अतिरिक्त नियमित रूप से सीडी-4 टेस्टिंग, वायरल लोड टेस्टिंग व दवाएं प्रदान की जाती हैं। टीबी व क्षय रोग विभाग 1987 से स्थापित है। विभाग द्वारा क्षय रोग से पीडि़त 20 बच्चों को गोद भी लिया गया है। टीम के सदस्यों ने रोगियों से बात कर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डॉ। बलवीर सिंह, डॉ। टीपी सिंह, डॉ। संतोष कुमार, डॉ। राजेश्वर दयाल व डॉ। यूबी सिंह भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive