- रिपोर्ट आने पर होगी पुष्टि, गांव में खसरा फैला था या वायरल

फीरोजाबाद : एका के गांव जैतपुर में शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर मरीजों की जांच की। इस दौरान डब्लूएचओ की टीम भी साथ में रही, जिसने घर-घर में जाकर सर्वे किया। गांव में अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने मरीजों के उपचार के लिए दवाओं का वितरण किया। इधर खसरे की पुष्टि के लिए मरीोजं के रक्त के नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।

एका के गांव जैतपुर में पिछले कई दिन से बुखार फैला हुआ था, लेकिन समय रहते ही आशा कार्यकत्री के द्वारा इसकी जानकारी विभाग को मिल गई। शुक्रवार को जानकारी मिलते ही सीएमओ डा.पुष्कर आनंद ने दफ्तर से एक टीम के साथ में ब्लाक एका से भी एक टीम को मौके पर भेजकर दवा का वितरण कराया था। शुक्रवार को जांच के दौरान कई मरीजों को बुखार के साथ बदन पर लाल चकत्ते देख कर टीम ने इसकी रिपोर्ट सीएमओ दफ्तर में की। ऐसे में खसरे की आशंका पर शनिवार को सीएमओ दफ्तर से एक टीम के साथ में डब्लूएचओ के मॉनीटर विक्रांत एवं एका से डा.रजनीकांत गांव में पहुंचे। डब्लूएचओ की टीम ने सुपरवाइजर जितेंद्र एवं दाऊदयाल के साथ मिलकर गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया। इधर मरीजों के रक्त के नमूने भी लिए। वहीं मरीजों को दवा का वितरण किया गया। सीएमओ डा.पुष्कर आनंद ने कहा गांव में स्थिति नियंत्रण में है। एका के स्वास्थ्य प्रभारी डा। मनोज कटारा का कहना है रक्त की जांच के बाद में यह कहना संभव होगा कि गांव में वायरल फीवर था या फिर खसरा।

Posted By: Inextlive