दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डाॅन ब्रैडमैन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए। ब्रैडमैन के सुर्खियों में आने की वजह वो भारतीय खिलाड़ी है जिसे शायद ही कोई जानता हो।


कानपुर। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डाॅन ब्रैडमैन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। ब्रैडमैन का नाम तो हर कोई जानता है मगर इस बार उनकी चर्चा एक गेम शो को लेकर है। कौन बनेगा करोड़पति के मौजूदा सीजन में एक प्रतिभागी से डाॅन ब्रैडमैन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब देने पर 7 करोड़ रुपये की रकम मिलती। सवाल था - किसी भारतीय गेंदबाज की गेंद पर ब्रैडमैन ने अपनी 100वीं फर्स्ट क्लाॅस सेंचुरी बनाई थी। इस सवाल के चार ऑप्शन थे - बाका जिलानी, कमांडर रंगचारी, गोगुमल किशनचंद और कंवर राय सिंह। हालांकि प्रतिभागी इसका सही जवाब नहीं दे पाया, मगर सही ऑप्शन गोगुमल किशनचंद था। ये वही भारतीय क्रिेकटर हैं जिनकी गेंद पर रन लेकर ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा किया था।1947 में खेला गया था वो मैच
साल 1947-48 में लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के साथ एक प्रैक्टिस मैच खेलना था। 15 नवंबर 1947 को सिडनी में खेले गए मैच में ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में शतकों का शतक लगाया था। इस मैच में ब्रैडमैन ने 172 रनों की पारी खेली थी। भारत ने की थी पहले बैटिंग


इस मैच में भारतीय कप्तान लाला अमरनाथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए अब बारी थी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की। उस वक्त ब्रैडमैन के नाम 99 शतक दर्ज थे और उनके 100 वें शतक की उम्मीद में दूसरे दिन तीन गुना अधिक दर्शक मैच देखने आए। खैर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रैडमैन मैदान में उतरे। उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 99 रन पर पहुंचे। इधर ब्रैडमैन इतिहास रचने से एक कदम दूर थे, उधर भारतीय कप्तान ने नया पासा फेंक दिया। ब्रैडमैन ने एक रन लेकर रचा इतिहास

भारत के कप्तान लाला अमरनाथ ने चायकाल से ठीक पहले गेंद अचानक गोगुमल किशनचंद के हाथों में थमा दी। गोगुमल उस वक्त ब्रैडमैन के लिए बिल्कुल नए थे। इससे पहले ब्रैडमैन ने कभी भी इस भारतीय गेंदबाज का सामना नहीं किया था। ऐसे में शुरुआती कुछ गेंदों पर डिफेंसिव शाॅट खेलने के बाद ब्रैडमैन अपनी लय में लौटे और मिडऑन की तरफ एक शाॅट खेलकर अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ गोगुमल का नाम ब्रैडमैन के साथ जुड़ गया। गोगुमल ने पूरे मैच में केवल एक ओवर गेंदबाजी की थी और 3 रन दिए थे। लेकिन इस एक रन की वजह से उनका नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया। गोगुमल ने भारत के लिए खेले सिर्फ पांच मैचकराची में जन्में गोगुमल किशनचंद ने भारत के लिए सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कि्रकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, गोगुमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू किया था मगर पहले मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। पांच मैचों में गोगुमल के नाम सिर्फ 89 रन दर्ज हैं और विकेट एक भी नहीं लिया। हालांकि फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट की बात करें तो गोगुमल ने 127 मैच खेले जिसमें 7187 रन बनाए और 37 विकेट अपने नाम किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari