कई बार ऐसी अजीबो गरीब बातें हो जाती हैं कि आप हैरान रह जाते हैं और उन बातों की वजह समझने की कोशिश में उलझते रहते हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला सउदी अरब में सुनने में आया। यहां एक दूल्‍हे ने शादी के दो घंटे बाद ही अपनी नयी नवेली दुल्‍हन को तलाक देने का फैसला कर लिया और कारण बनी एक चैटिंग साइट। जानें क्‍या है ये हैरानी भरा मामला।

क्यों शेयर की तस्वीर
सउदी अरब में एक दूल्हे ने अपनी नवविहाहित दुल्हन को शादी के महज दो घण्टे बाद ही तलाक देने का एलान कर दिया। उसकी शिकायत थी कि उसकी पत्नी ने बावजूद मना करने के और एक एग्रीमेंट करने के बावजूद उसकी बात नहीं मानी। इस दुल्हन ने जिस बात को नहीं माना वो थी किसी भी चैटिंग साइट और सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो ना शेयर करने की शर्त। स्नैपचैट पर शादी की तस्वीर नजरआते ही दुल्हे ने तलाक का फैसला कर लिया।
शादी से पहले साइन किया था एग्रीमेंट
दुल्हन के भाई ने बताया कि उसके होने वाले जीजा ने शादी के पहले ही बहन से एक एग्रीमेंट साइन करवाया था। इस एग्रीमेंट में ये शर्त रखी गयी थी कि वो शादी के समारोह से जुड़ी कोई तस्वीर और वीडियो ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर नहीं शेयर करेगी। इसके बावजूद दुल्हन ने स्नैपचैट पर अपनी एक सहेली को भेज दी। ये मैसेज दुल्हे ने देख लिया और फौरन तलाक का मामला दर्ज कर दिया, जबकि शादी हुए करीब दो घंटे ही बीते थे।
दोनों पक्षों में विवाद के बात भी नहीं सुलझा मामला
केस दर्ज होने की खबर सुनने के बाद वधु पक्ष ने इतनी छोटी सी बात पर तलाक देने का फैसला करने का विरोध किया। जिस पर वर पक्ष ने दुल्हें के निर्णय को सही बताते हुए कहा कि दुलहन को एग्रीमेंट नहीं तोड़ना चाहिए था।  वर पक्ष का कहना है पहले ही सब कुछ स्पष्ट रूप से तय हो जाने के बाद भी ऐसा करना वादा तोड़ने जैसा है जिसका यही अंजाम होना था।
पहला मामला नहीं है
वैसे ये सउदी अरब में पहला मामला नहीं है जब चैटिंग साइट्स के चलते शादी के तुरंत बाद तलाक हो गया। इससे पहले भी अभी कुछ दिन पहले भी एक दुल्हा दुल्हन का तलाक हो गया था। क्योंकि चैटिंग में बिजी होने के चलते दुल्हन ने अपने पति को अपने करीब नहीं आने दिया था। खुद को इग्नोर किए जाने पर नाराज पति ने उसे तलाक दे दिया।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth