अपनी आने वाली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' के लिए अदिति राव हैदरी को कुछ खास किस्म की शिक्षा चाहिए थी जिसके लिए वो एक बार फिर स्‍कूल पहुंच गयीं।


अरशद वारसी और अमित साध के साथ वाली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' के लिए अदिति राव हैदरी बहुत मेहनत कर रही हैं। यहां तक कि कुछ खास शिक्षा हासिल करने के लिए वो स्कूल जाने के लिए भी तैयार हो गयीं। असल में अपनी इस फिल्म में अदिति एक मूक-बधिर का किरदार निभा रही हैं। लेकिन क्योंकि वे इशारों की भाषा में बात करना नहीं जानती थीं तो परेशानी अनुभव कर रही थीं। अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए उन्होंने एक ऐसे स्कूल में जाने का निर्णय किया जहां मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाया जाता है। यहां पहुंच कर ने साइन लेंग्वेज तो सीखी ही और कुछ भी सीखा।


अदिति ने बताया कि उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया। जो उनके लिए एक लर्निंग अनुभव साबित हुआ उन्होंने छात्रों से ये तो सीखा ही कि कैसे वो एक-दूसरे को अपनी बात बताने के लिए साइन लैंग्वज का प्रयोग करते हैं, साथ ही जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने की कला भी सीखी। इसकी पुष्टि खुद अदिति ने की। उन्होंने कहा कि मुझे स्कूली बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिला।

उन्होने बताया कि फिल्म में अपने किरदार की तैयारी करने के लिए वे काफी समय से इन बच्चों से मिलना चाहती थी। उन्हें  इसके लिए काफी मदद मिली भी। इसके अलावा बच्चों के साथ कब वक्त गुजर गया, पता ही नहीं चला। उन्होंने उनके साथ मस्ती भी की। यह उनके लिए वाकई एक शानदार अनुभव था।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth