बॉलीवुड में फिल्‍म की रिलीज डेट को लेकर काफी मारा-मारी रहती है। कोई भी प्रोड्यूसर डायरेक्‍टर या एक्‍टर हो वह यही चाहता है कि उसकी फिल्‍म की रिलीज डेट किसी से भी क्‍लैश न हो। ऐसे में अक्‍सर देखने में आया है कि जब बात क्रिकेट की हो तो फिल्‍म मेकर्स का यही मानना रहा है कि ये तारीखें फिल्‍म की रिलीज को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि आधे से ज्‍यादा दर्शक क्रिकेट और थिएटर के बीच बंट जाते हैं। वहीं अब इस मानसिकता में काफी बदलाव देखने को मिला है। उदाहरण सामने है टी20 वर्ल्‍डकप और आईपीएल के रूप में। इन दोनों बड़ी क्रिकेट सीरीज के दौरान कई बड़े बैनर की फिल्‍में रिलीज हुईं और कुछ होने वाली हैं। ऐसे में मन में एक सवाल उठना लाजमी है कि आखिर अब ये बदलाव क्‍यों आया। आइए जानें इसके कारण...।

ऐसे उतरी क्रिकेट की थकान
बीते महीने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। जैसे 'कपूर एंड संस' 18 मार्च को, 'की एंड का' 1 अप्रैल को। दोनों ही फिल्में लगभग ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इसको लेकर ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहता कहती हैं कि फाइनली प्रोड्यूसर्स अब क्रिकेट की थकान को मान चुके हैं। वह मान चुके हैं कि जो भी दर्शक फिल्म देखना चाहेंगे, वो देखेंगे ही। अब वे इसे क्रिकेट की थकान को उतारने के रूप में ही भले क्यों न लें। नाहता कहती हैं कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि इतनी बड़ी क्रिकेट सीरीज के बीच में इतने बड़े बैनर्स की फिल्में रिलीज हुईं और चलीं भी।
हाई लाइसेंस रेटिंग
फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी समझाते हैं कि कैसे कोई भी क्रिकेट लीग किसी दर्शक को आकर्षित नहीं कर सकती। इसका कारण बताते हुए वह कहते हैं कि एक समय था जब आईपीएल मैचों को मूवी थिएटर्स में दिखाया जाता था। उस समय प्रोड्यूसर्स या प्रदर्शक टूर्नामेंट के दौरान मैचों को ही थिएटर में दिखाना फायदेमंद समझते थे। वहीं अब वह इस बात को समझ गए हैं कि क्रिके टूर्नामेंट का नॉवेल्टी फैक्टर अब दर्शकों के बीच कम हो गया है। अब लोगों का रुझान फिल्मों की तरफ ही ज्यादा बढ़ गया है।
 
क्रिकेट मैचों के ऊपर आईं ये बड़ी फिल्में
इस बार भी दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के बीच में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं और अभी कुछ आगे रिलीज होने को हैं। एरोस इंटरनेशनल में इंडिया थिएट्रिकल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नंदू आहूजा कहते हैं कि साल के 52 हफ्तों में फिल्मों को रिलीज करना होता है। वहीं अब साल में होने वाले क्रिकेट मैचों की संख्या भी बहुत ज्यादा हो गई है। ऐसे में अब अगर सभी क्रिकेट से फिल्मों के क्लैश होने का इंतजार करेंगे तो कई फिल्मों की रिलीजिंग उन्हें रोकनी पड़ेगी। ऐसे में अब फिल्मों की रिलीज के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट के होने या न होने का इंतजार नहीं किया जाता। इसका बड़ा उदाहरण 'की एंड का' और 'कपूर एंड संस' का ही ले लीजिए।
आत्मविश्वास की कुंजी है
अब आने वाले आईपीएल के दौरान कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं। उदाहरण के तौर पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'फैन', ऐश्वर्या और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'सरबजीत' को ही ले लीजिए। फिल्म के रिलीज को लेकर इनके प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों का कहना है कि वह अपनी फिल्मों को लेकर खासे कॉन्फिडेंट हैं। उनको चिंता नहीं है कि आईपीएल का कुछ भी असर उनकी फिल्मों के हिट्स पर पड़ेगा।
टी20 टूर्नामेंट के दौरान रिलीज हुईं फिल्में
'तेरा सुरूर' (11 मार्च)
'कपूर एंड संस' (18 मार्च)
'रॉकी हैंडसम' (24 मार्च)
'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन' (25 मार्च)
'कुंग फू पांडा 3' (1 अप्रैल)
IPL के दौरान आने वाली फिल्में
'द जंगल बुक' (8 अप्रैल)
'फैन' (15 अप्रैल)
'बागी' (29 अप्रैल)
'अजहर बायोपिक' (13 मई)
'सरबजीत' (20 मई)

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma