Boycott Takht करण जौहर ने फिल्म तख्त के लिए कहा था कि ये उनके लिए बेहद खास है और अब यही फिल्म एक नए विवाद में फंस गई है। इसी के चलते उसका सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया है।

कानपुर। Boycott Takht: इस समय सोशल मीडिया पर एक हैशटैग काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। ये फिल्म करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म तख्त को लेकर है। ट्वीटर पर यूजर्स जबरदस्त तरीके से फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते बॉयकॉट तख्त हैशटैग पाप्युलर हो रहा है। लोग फिल्म से जुड़े एक शख्स के कमेंट के चलते फिल्म के खिलाफ हो गए हैं। जानें क्या है मामला।

Writer of takht, shame on dharma.
DHARMA TERRORIST PRODUCTION .#boycotttakht @DharmaMovies @karanjohar @aliaa08 .
They have this intention genuinely to spread hate against hindu. https://t.co/fRIZsDIpE3

— धीरज🇮🇳🚩🇮🇳 (@Prince14146905) February 24, 2020फिल्म के राइटर की वजह से बवाल

दरसल कुछ दिन पहले फिल्म के राइटर हुसैन हैदरी ने एक विवादास्पद ट्वीट कर दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका विरोध होने लगा। क्योंकि खुद करण ने ही तख्त के बारे में खबर शेयर करते हुए बताया था कि हैदरी ने फिल्म की कहानी लिखी है। हैदरी क ये ट्वीट कम्युनल बताया जा रहा है।

Principal photography begins in March#HirooYashJohar @apoorvamehta18 #SumitRoy @RanveerOfficial #KareenaKapoorKhan @aliaa08 @vickykaushal09 @bhumipednekar #Janhvi @AnilKapoor @NotSoSnob @DharmaMovies pic.twitter.com/Ath2qKE5PH

— Karan Johar (@karanjohar) February 1, 2020करण से कहा रुख करें साफ

हैदरी के ट्वीट के चलते नाराज यूजर्स का कहना है कि करण जौहर इस मामले पर अपना नजरिया स्पष्ट करें वरना वे फिल्म का विरोध जारी रखेंगे, और हैशटैग बॉयकॉट तख्त जारी रहेगा। इस बीच हैदरी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है।

Posted By: Molly Seth