डेटिंग इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इससे आपको कमिटमेंट करने से पहले अपने फ्यूचर पार्टनर को समझने और अपने रिलेशन को समझने में हेल्प मिलती है.


कांटीन्यूअस डेटिंग आपकें पार्टनर के पेशेंस को जज करने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे आपके सामने आता है आपके पाटर्नर का असली साइड जिसे देखकर आपको यह डिसाइड करने में हैल्प  मिलती है कि उसके साथ लांग टाइम रिलेशन बनाया जाए या नहीं?

लोग अपनी फर्स्ट डेट में सबसे अच्छा बिहेवियर करते हैं और बाद की डेट्स यह जानने के लिए इंर्पोटेंट होती हैं कि इन फैक्ट आपका सलेक्ट किया हुआ पार्टनर राइट च्वाइस है या नहीं? डेटिंग आपको अपने पार्टनर को सही तरीके से समझने में और यह जानने में हैल्प कर सकती है कि क्या वह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है या नहीं? बिना पहले से जाने-समझे सीधे किसी से लांग टर्म रिलेशन बनाना या ऐसा प्लान करना आपके हर्टिंग और फुलिश स्टेप प्रूव हो सकता है, क्योंकि इससे बाद में दिल भी टूटते हैं और दूसरी प्राब्लम्स भी खड़ी होती हैं। डेटिंग सिर्फ स्ट्रांग रिलेशन बनाने में ही हैल्प नहीं करती बल्कि आपको भी स्ट्रांग बनने में हैल्प करती है और लाइफ में सही डिसीजन लेना सिखाती है। डेटिंग की हेल्प से आप अपने पार्टनर को समझ सकते हैं, और उसको अपने आपको समझने का मौका भी दे सकते हैं। क्योंकि कोई भी रिलेशन लम्बे टाइम तक तभी सस्टेन कर सकता है जब उसमें शामिल दोनों पार्टनर एक दूसरे को बेहतर ढंग से अंडरस्टैंडिंग दे सकते हों. Posted By: Inextlive