आप हैडिंग पढ़ के हैरान होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि स्टालिन अपना आपा खो बैठे और उन्होंने हाल में शुरू हुई चेन्नई मेट्रो रेल में सफर का आनंद लेने के लिए जो यात्रा शुरू की वो साथ में यात्रा कर रहे यात्री को थप्पड़ मारने पर खत्म हुई।


हुआ कुछ यूं कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हाल ही में शुरू हुई मेट्रो सेवा का द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि के बेटे और पार्टी के ट्रेजरर एमके स्टालिन भी आनंद लेने निकले। इस मौके पर उन्होंने पब्लिक ट्रांसर्पोट के इस्तेमाल के फायदों के बारे में संवाददाताओं से चर्चा भी की और तस्वींरें भी खिचवायीं। पर अब वे यात्रा के दौरान एक सहयात्री को थप्पड़ जड़ने की बात को लेकर चर्चा में है।
हालाकि स्टालिन ने थप्पड़ मारने की बात से इन्कार करते हुए कहा कि वह पार्टी का कार्यकर्ता था। वह पास ही खड़ा था, मैने उसे हटने के लिए कहा। मैं हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहा था इसी दौरान मेरा हाथ उसके चेहरे से टकरा गया। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैने उसे थप्पड़ मारा। लेकिन इस मौके पर बनाए गए वीडियो में स्टालिन को पास खड़े व्यक्ति को थप्पड़ जड़ते देखा गया। वह व्यक्ति स्टालिन के बिल्कुल पास ही खड़ा था। उसे वहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन बात नहीं मानने पर उसे इसका खामियाजा तमाचा खाकर भुगतना पड़ा।


मेट्रो पर यात्रा के दौरान स्टालिन के कई समर्थक भी साथ थे। वे सब कोयामबेदु से अलांदूर जा रहे थे। मेट्रो यात्रा को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते बुए स्टालिन ने कहा कि ट्रैफिक जाम से बचने, समय की बचत और वायु प्रदूषण से बचने के लिए यह बेहतर विकल्प है। स्टालिन ने कहा कि वह पास खड़े यात्री से बात कर रहे थे लेकिन वह टिकट की कीमत कम करने के लिए जोर जोर से बोल रहा था।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth