अपनों को एटीट्यूड दिखाने का कोई मतलब नहीं बनता है लेकिन फिर भी हम सब जाने-अनजाने ऐसा क बैठते हैं। एटीट्यूड होना अच्‍छी बात है लेकिन दूसरों को बेमतलब के लिए दिखाना गलत। आईए जानते है कि आखिर क्‍यों ना चाहते हुए भी हम उन तमाम लोगों को एटीट्यूड दिखाते हैं जो हमसे बेहद प्‍यार करते हैं।

ध्यान खीचनें के लिए
कभी-कभी लोग अपनों को इसलिए भी एटीट्यूड दिखाने लगते है क्योंकि वो उनका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते है। वो चाहते है कि सामने वाला उनकी एहमियत समझे और उनको माने। एटीट्यूड दिखाकर वो सोचते है कि सामने वाला उनका बात समझ जाएगा और उनको मानने लगेगा, पर वास्तव में ऐसा नहीं होता और वो इस एटीट्यूड के चलते आपको गलत समझ लेता है।

अहमियत दिखाने के लिए
कई बार रिश्तों में लोग अपनी अहमियत दिखाने के लिए एटीट्यड दिखाते हैं। ना जाने क्यों वो इस बात को नहीं समझते है कि रिश्तें में एक हद के बाद कोई भी किसी का एटीट्यूड नहीं देखता है।
सुपिरियर बनने के लिए
कभी-कभी लोग अपनों को इसलिए भी एटीट्यूड दिखाने लगते है क्योंकि वो ये शो करना चाहते है कि वो ज्यादा सुपिरियर हैं। उस वक्त वो ये बात नहीं समझ पाते है कि इस चक्कर में वो अपनों की बेइज्जती कर रहें हैं।

नादानी में
कई बार लोग नादानी में भी अपनों को एटीट्यूड दिखाने लगते हैं। ऐसा अक्सर लोग इग्नोरेंस के चलते भी करते हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma