भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है। राहुल का कहना है कि पीएम चुप क्यों हैं? वह भारत और चीन हुई घटना को क्यों छिपा रहे हैं?


नई दिल्ली (पीटीआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए टकराव पर चुप क्यों हैं, और कहा कि देश को यह जानने की जरूरत है कि आखिर वहां क्या हुआ है। पूर्वी लद्दाख की गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में सोमवार रात एक कर्नल सहित बीस भारतीय सेना के जवान शहीद हुए। पांच दशकों में यह सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिसने इस क्षेत्र में पहले से ही अस्थिर सीमा गतिरोध को बढ़ा दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिपा रहे हैं? अब बस। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे कर ली
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? उन्होंने हमारी जमीन लेने की हिम्मत कैसे की? सेना ने मंगलवार को शुरू में कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए, लेकिन देर शाम के बयान में इसने 20 का आंकड़ा संशोधित कर कहा कि 17 अन्य लोग जो ड्यूटी की लाइन में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गतिरोध वाले स्थान पर उप-शून्य तापमान के संपर्क में थे। ऐसे में चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया है। 1967 के संघर्ष के बाद दोनों देशों में सबसे बड़ा टकराववहीं सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीनी पक्ष को भी आनुपातिक हताहतों का सामना करना पड़ा। नाथू ला में 1967 के संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है। उस समय भारत ने लगभग 80 सैनिकों को खो दिया था, जबकि 300 से अधिक चीनी सेना के जवान टकराव में मारे गए थे।

Posted By: Shweta Mishra