टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रंग में लौटते हुए रविवार को ईडन गार्डन्स पर शानदार शतकीय पारी खेली। जिससे झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद विरोधी टीम के कप्‍तान भी धोनी की तारीफ किये बिना नही रह सके।


विजय हजारे ट्राफी में जड़ा शतकविजय हजारे ट्राफी में झारखंड की तरफ से छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जमाकर उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ का दिल जीत लिया जिनका मानना है कि वह अब भी तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं। वनडे मैचों में अभ्यास के वास्ते धोनी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का अच्छा मौका है। महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशर की भूमिका पर भले ही पिछले कुछ समय से सवाल उठाये जा रहे थे।अभ्यास से नहीं बन सकते धोनी
कैफ ने झारखंड की 78 रन की जीत के बाद कहा उनके पास नैसर्गिक योग्यता है जिसे आज आपने देखा होगा। मेरा मानना है कि वह अब भी तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं। वह अब भी गेंद पर करारा शाट जमाते हैं। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा मैं धोनी को उनके पदार्पण मैच से देख रहा हूं और हमेशा मानता रहा हूं कि आप केवल अभ्यास से धोनी नहीं बन सकते।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra