Saif Ali Khan lashes out against detractors of his upcoming film Aarakshan

क्या फिल्म साइन करते वक्त आप जरा भी टेंशन में थे?


नहीं, बिल्कुल नहीं. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे लगा कि ये एक बढिय़ा अपाच्र्युनिटी है. बढिय़ा बात है कि प्रकाश जी ने पॉलिटिकल कंसर्न के एरिया को छुआ है. ये इश्यू इंडिया में विरासत में चले आ रहे हैं और किसी को इस बारे में बोलना होगा.


अब जब फिल्म पर इतने लोग ऑब्जेक्शन कर रहे हैं, आपका क्या सोचना है?


मुझे नहीं लगता कि जो हो रहा है सही हो रहा है. एक बार जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म पास कर दी, बिना किसी कट और यू/ए सर्टिफिकेट के तो कम से कम इसे रिलीज तो होने दिया जाए. हां, फिल्म का सब्जेक्ट और टाइटल कॉन्ट्रोवर्शियल है लेकिन जब सेंसर बोर्ड को कोई दिक्कत नहीं है, मुझे कोई वजह नहीं समझ आती कि दूसरे इस पर ऑब्जेक्शन उठाएं. हमें उनके जजमेंट का रिस्पेक्ट करना चाहिए.


आपका बैकग्राउंड अलग है ये रोल प्ले करने में आपको कोई दिक्कत हुई?


हर रोल के साथ एक रिस्पॉन्सिबिलिटी जुड़ी होती है. आरक्षण के साथ एकदम अलग तरह की रिस्पॉन्सिबिलिटी थी. क्योंकि मैं एक खास कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट कर रहा था मुझे खास ध्यान रखना पड़ा. मुझे थोड़ी रिसर्च भी करनी पड़ी. लेकिन अगर जनरली कहूं तो उन पर क्या बीती है वो हम और आप नहीं समझ सकते.


आपकी फिल्म एजेंट विनोद के साथ भी कंट्रोवर्सीज जुड़ी हैं...ओवर बजट होने से रिलेटेड और फिर आपके और डायरेक्टर श्रीराम राघवन के बीच अनबन
को लेकर...


एजेंट विनोद इस दिसंबर रिलीज हो रही है. हां इस तरह की अफवाहें थीं जो बढिय़ा बात है. इससे फिल्म की अच्छी पब्लिसिटी हो रही है. मूवी बजट के अंदर ही अच्छी तरह बनकर तैयार है. मैं रिलीज के लिए तैयार हूं. जहां तक श्रीराम के साथ मेरी अनबन की बात है ये सरासर गलत है. हां चीजों को लेकर हमारे बीच डिस्कशन होता था जो कि नेचुरल है. मुझे उन पर पूरा भरोसा है.


आपने एजेंट विनोद के रिलीज के पहले ही एक और फिल्म कॉकटेल क्यों लॉन्च कर दी?


क्यों हमें स्टार्स की डेट्स इसी वक्त मिल रही थीं. कॉकटेल ऑलमोस्ट 70 परसेंट कम्प्लीट हो गई है और हम फरवरी 2012 तक रिलीज की उम्मीद है.


आपको मास्टर शेफ, इंडिया हैज गॉट टैलेंट वगैरह जैसे कई टीवी शोज ऑफर किए गए. आपने उन्हें रिजेक्ट क्यों कर दिया?


हां, मुझे टेलीविजन शोज ऑफर किए गए. मैं नहीं डिसक्लोज करूंगा कौन-कौन से. कुछ न कुछ वजह रही जिससे बात नहीं बन पाई. लेकिन मैं टेलीविजन शो करने के लिए तैयार हूं.


खबरें थीं कि आप 2012 में करीना कपूर के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं?


मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि ये डिस्ट्रैक्टिंग है और बार-बार इन सब बातोंं पर बात करना खीझ बढ़ाता है. मैं सीरियस प्रोफेशनल के रूप में सबके सामने आना चाहता हूं न कि ऐसे इंसान के तौर पर जो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में रहता है.


लेकिन क्या शादी जल्द ही होगी?


जल्दी नहीं होगी और जब भी होगी हम इसे अनाउंस करेंगे.

Posted By: Garima Shukla