बेशक शाहरुख और प्रियंका ने अपने बीच किसी रिलेशन को एक्‍सेप्‍ट ना किया हो पर दोनों ही एक दूसरे दूर हो कर भी ऐसे सवालों से इरिटेट या अनकंफर्टेबल हो जाते हैं जो इनके रिलेशन को किसी भी तरह अंडर लाइन करते हैं.

हाल ही में जी सिने अवॉर्ड का अनाउंसमेंट करने के लिए ऑग्रेनाइज प्रेस कांफ्रेंस में शाहरुख बड़े खुशगवार मूड में नजर आए और हंसते मुस्कराते मीडिया पर्सन्स से बात भी की. शाहरुख सबके साथ काफी हंसी मजाक भी करते रहे. इसी बीच एक रिर्पोटर ने उनसे पूछ लिया कि एक दूसरे अवॉर्ड शो में उनकी क्लोज फ्रेंड प्रियंका होस्ट बनने वाली हैं, इसी शो को शाहरुख पहले दो बार होस्ट कर चुके हैं, तो क्या उनको लगता है कि प्रियंका उनसे बेहतर होस्ट साबित होंगी या उनको इस बारे में जान कर कैसा लगा. इस सवाल को सुन कर बादशाह अचानक अपना कंफीडेंस खोते से लगे. उन्होंने पहले तो कहा कि जी सिने अवॉर्ड में दूसरे अवॉर्ड की बात क्यों करना.

इसके बाद भी वो अपने को कंट्रोल करने की कोशिश में कुछ और इरिटेट होते हुए बोले कि मैं क्या जानूं कौन कैसा होस्ट बनेंगा. यहां तक कि हमेशा गर्ल्स को इंर्पोटेंस देने की बात करने वाले किंग खान बोले की पहले तो लड़कों से ही कंप्टीशन करता था, अब लड़कियों से भी कंपेरिजन होने लगेगा तो क्या उनसे भी कंप्टीशन करूं. वैसे अब सलमान को लेकर शाहरुख काफी नार्मल हो गए हैं और उनके बारे में बात करने पर ना नाराज होते हैं ना अनकंफर्टेबल, एक बार तो ऐसे सवाल को पुराना कह कर उन्होंने आसानी से टाल दिया और दूसरी बार सैफई महोत्सव में उनके परफार्म करने को लेकर उनके फेवर में ही बोले.
A royal salute  
वैसे किंग खान पूरी प्रेस कांफ्रेंस में बेहद खुश और फ्रेश लग रहे थे. आते ही अपने खास रायल स्टाइल में उन्होंने सबको सलाम किया और जब हर कोई उनसे सवाल करने के लिए शोर मचाने लगा तो वो बोले भई आप परेशान ना हों मैं बहुत सारा टाइम लेकर आया हूं और सबके क्वेचंस का आंसर किए बिना कहीं नहीं जाऊंगा. मीडिया के अलावा वहां पहुंची अपनी कुछ फीमेल फैंस को उनकी ख्वाहिश पर एक टाइट हग भी दिया. दूसरी तरफ ये भी लगा कि शाहरुख पर उम्र असर दिखाने ने लगी है और वो उनके फेस पर अब झलकती है. शाहरुख को अवॉर्ड पाना और अवॉर्ड शो से जुड़ना काफी पसंद है इसलिए वो ऐसे शो होस्ट करना और और उन्हें प्रमोट करना गलत नहीं समझते.

 

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra