राजनीति जो ना कराए वो थोड़ा है. किसी जमाने पर अन्ना के आंदोलन से जुड़ी किरण बेदी ने मंच पर पॉलिटीशियंस के चेहरों को छुपा कर नाटक करने को घूंघट की आड़ लेकर एक्ट करके दिखाया था. अब जब वो खुद पॉलिटीशियन बन गयी हैं तो इलेक्श़न प्रमोशन में रोती नजर आयीं पता नहीं ये नाटक था या हकीकत पर एक स्ट्रांग लेडी की इमेज वाली किरण को यूं पब्लिकली रोते देखना अजीब जरूर था.

भारतीय जनता पार्टी की सीएम कैंडीडेट किरण बेदी अपनी असेंबली कांस्टीट्यूएंसी कृष्णा नगर में इलेक्शन प्रमोशन के दौरान बेहद इमोशनल हो गईं. बेहद स्ट्रिक्ट इमेज वाली इंडिया की फर्स्ट लेडी आईपीएस किरण की आंखों से आंसू छलक आए ये नजारा देखकर सामने मौजूद सब लोग हैरान हो गए थे. दिल्ली असेंबली इलेक्शन के लिए प्रमोशन का दौर इस समय अपनी हाइट पर है. इसी सिलसिले में किरण बेदी भी आज सुबह से ही कृष्णा नगर में रोड शो पर निकली हुई थीं. पर आज नजारा हमेशा से कुछ अलग था. वहां मौजूद भीड़ को कड़क मिजाज किरण बेदी का आज एक अलग ही रूप देखने को मिला. प्रमोशन के दौरान किरण रो पड़ीं. उसका रीजन किरन ने ये दिया कि वो लोगों का अपने लिए प्यार देख इमोशनल हो गयीं. उनके पास वर्डस नहीं थे कि वो इसके लिए थैंक्स कह सकें इसीलिए उनके आंसू निकल आए.

दिल्ली असेबली इलेक्शन के लिए प्रमोशन करने का कल थर्स डे को लास्ट डे होगा. किरण बेदी कृष्णा नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जो भाजपा का गढ़ रहा है. इससे पहले कृष्णा नगर से डॉ हर्षवर्धन चुनाव लड़ते रहे हैं. दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं, जिसका रिजल्ट 10 फरवरी को सामने आएगा और तभी पता चलेगा कि किरण के इन आंसुओं में कितने लोग भीगे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth