आखिर ऐसा क्या‍ हो गया कि अपनी लास्ट सक्सेजफुल और क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्म लुटेरा की हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा के लिए डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी इतने दुखी हो रहे हैं.

फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी की लास्ट फिल्म 'लुटेरा' को क्रिटिक्स् और व्यूअर्स दोनों ने अपना भरपूर प्यार दे कर सक्सेजफुल बनाया. 2013 में रिलीज हुई फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा् लीड रोल प्ले कर रही थीं और उन्हें इस फिल्म में एक्टिंग के लिए काफी अप्रिशिएट किया गया. बस इसी के बाद से विक्रमादित्य सैड हैं. अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यूं.
 
ऐसा इसलिए क्योंकि मोटवानी को लगता है कि उनकी लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को कोई अवॉर्ड क्यों नहीं मिला. इस फिल्म में सोनाक्षी ने इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि उन्हें अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसी बात से विक्रमादित्य को बुरा लगा और वो दुखी हैं. मोटवानी के लिए 'लुटेरा' बनाना एक लर्निंग एक्सपीयरेंस था. फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिले और इसने अपने ऊपर खर्च हुआ पैसा भी वसूल कर लिया. कुल मिला कर फिल्म से उनकी कोई एक्सपेक्टेशन अधूरी नहीं रही सिवाय सोनाक्षी के लिए बुरा लगने के क्योंकि उनकी एक्टिंग कमाल की थी और वह इसके लिए एक अवॉर्ड पानर डिजर्व करती थीं. ज्यूरी की ओर से कई बार वो नॉमिनेशंस में भी आयीं लेकिन जीत नहीं सकीं. 1950 के बैकग्राउंड पर बनी 'लुटेरा' लास्ट  इयर रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह भी थे.

फिलहाल मोटवानी अपनी नेक्स्ट फिल्म 'भावेश जोशी' में बिजी हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड करेक्टर प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए विक्रमादित्य ने अभी लीडिंग एक्ट्रेस सलेक्ट नहीं की है. वैसे सोनाक्षी के लिए भी थोड़ा सैड होना तो बनता है आखिर एक ही तो फिल्म थी जिसमें उन्होंने असल में एक्टिंग की और उसमें भी अवॉर्ड नहीं मिला.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth