उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने टूरिस्‍टों को वाईफाई इंटरनेट देने का ऐलान किया है. राज्‍य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत राज्‍य के कुछ खास स्‍पॉट्स पर वाई-फाई हॉटस्‍पॉट की मदद से इंटरनेट प्रदान करने का फैसला किया है. इस योजना में सरकार बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की मदद लेने की योजना बनाई है.


यूपी में टूरिस्टों में वाईफाई इंटरनेटयूपी सरकार ने अपने प्रदेश में आने वाले टूरिस्टों की सुविधा के लिए वाईफाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना तय किया है. गौरतलब है कि यूपी में आगरा, लखनऊ, कानपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में टूरिस्ट आना पसंद करते हैं. ऐसे में सरकार ने इन टूरिस्टों की सुविधा के लिए वाईफाई इंटरनेट सेवा देना तय किया है. इन इलाकों में वाराणसी के घाट, संगम के घाट आदि शामिल हैं. वाराणसी में पहले मिल सकती है सर्विसराज्य सरकार की इस नई योजना के बारे में बोलते हुए एक बीएसएनएल अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले हॉटस्पॉट प्वॉइंट्स वाराणसी के घाटों पर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही वाईफाई हॉटस्पॉट गंगा के तटों जैसे संगम आदि के घाटों पर भी लगाए जाएंगे. अक्टूबर तक लग जाएगा वाईफाई
इसके साथ ही बीएसएनएल अधिकारी ने बताया कि इस योजना को इस साल के अक्टूबर महीने तक खत्म करने के आदेश मिले हैं. गौरतलब है कि बीएसएनल पहले से ही नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस प्रोजेक्ट के जरिए ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ, हमीरपुर, महोबा, बांदा,उरई, बाराबंकी एवं बस्ती में काम भी शुरू हो चुका है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra