छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा डॉक्टरेट करेंगी। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2016 में मीरा मुंडा को सफल घोषित किया गया है। हिन्दी विषय में शोध के लिए दी गई प्रवेश परीक्षा में उन्हें 60 अंकों के साथ उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

कोर्स वर्क कराने की तैयारी

शनिवार को कोल्हान विवि में हुई एग्जाम बोर्ड की बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गई। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का पहले कोर्स वर्क कराया जाएगा। इसके परिणाम के आधार पर शोध छात्र अपने निदेशक का चुनाव करेंगे। विवि की ओर से बैठक में अब तक शोध कार्य पूरा कर चुके तीन उम्मीदवारों का शोध परिणाम जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

पति के राजनीतिक सफर में हमसफर

अर्जुन मुंडा के राजनीतिक सफर में मीरा मुंडा हर कदम उनके साथ रहीं। पिछले विधानसभा चुनाव में मुंडा के खरसावां सीट से हार के बाद से मीरा मुंडा सक्रिय राजनीति से कुछ दूरी बनाकर चल रही हैं। माना जा रहा है कि इस अवधि का इस्तेमाल वह अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए करना चाहती हैं।

Posted By: Inextlive