पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज शरीफ का निधन हो गया है। वो लंबे समय से कैंसर की पीड़ित थीं।

इस्लामाबाद (रॉयटर्स)। भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज शरीफ का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को लंदन में निधन हो गया है। बता दें कि कुलसूम के भाई ने इस बात की जानकारी दी। कुलुसम नवाज शरीफ कई महीनों से लंदन के अस्पताल में कोमा में थीं। उनके पति और बेटी 25 जुलाई को हुए आम चुनाव से ठीक पहले उन्हें लंदन में छोड़कर पाकिस्तान वापस लौट आए थे। फिलहाल दोनों भ्रष्टाचार के मामले में अदियाला जेल में अपनी सजा काट रहे हैं।
नवाज के भाई ने किया ट्वीट
पूर्व प्रधानमंत्री के भाई शेहबाज शरीफ ने ट्विटर पर कहा, 'मियां नवाज शरीफ की पत्नी अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' गौरतलब है कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई थी। तीनों को फिलहाल आदियाला जेल में रखा है, जहां उन्हें 'बी' क्लास की सुविधाएं मिल रही हैं।

इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की दुआ, मदद को बढ़ाया हाथ

भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी को मिला दंड

Posted By: Mukul Kumar