आपने इंसानों में तो दोस्‍ती की मिसाल के अब तक कई अनोखे मामले देखे व सुने होंगे लेकिन क्‍या कभी जानवरों में सुने हैं। वह भी जंगली जानवरों में शायद आपका जवाब न ही होगा। कोई बात नहीं आज हम आपको जंगली हिरन की दोस्‍ती का एक चौकाने वाला मामला बताएंगे। जिसमें एक दोस्‍ते ने दूसरे मरते हुए दोस्‍त को जिंदा कर लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। आइए जानें कैसे...

दोस्त को चोट न पहुंचे
जी हां हाल ही में साउथ अफ्रीका के ब्रेडली बैलेंटाइन ने क्रूगर नेशनल पार्क के बाहर का एक जबरदस्त वीडियो बनाया है। यह वीडियो मार्टलोथ पार्क का हैं। यहां पर बाहर की ओर सड़क किनारे एक हिरन पड़ा था। वह हिरन ऐसा लगभग मरने वाला था। उसका आकार भी काफी बड़ा था। वह बिल्कुल भी नहीं उठ पा रहा था। ऐसे में वहीं पर पास में मौजूद उसका एक दोस्त हिरन उसे लगातार देख रहा था। वह उसे उठाने की कोशिश कर रहा था। शायद वह अपने दोस्त को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहता था, लेकिन उसका दोस्त नहीं नहीं रहा था। ऐसे में उसने जमीन पर पड़े अपने दोस्त को सींगों से मारना व धकियाना शुरू किया था। हालांकि वह इस दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखे था कि उसकी सींगों से उसके दोस्त को चोट न पहुंचे।

 


फाइनली जीवित हो गया
वह यह काफी देर तक करता रहा था। फाइनली उसका दोस्त फिर से जी उठा और वह हारकर उठ गया। इस तरह उसने अपनी सींगो से मारकर अपने दोस्त को जीवित कर लिया। ब्रेडली बैलेंटाइन का कहना है कि वह यह सारा माजरा देख रहे थे। इस पर उन्होंने उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इन्होंने इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल किया। इस वीडियो को पोस्ट होने के करीब 2 घंटे में ही इसे 31,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा उनका कहना है कि वह अक्सर ऐसे जानवरों के अजीबो गरीब मामलों को कैमरे में कैद करते रहते हैं। जगल के आस-पास जब भी कोई ऐसा मामला देखते हैं तो तुरंत अपनी कार रोक देते हैं। वह पिछले 30 सालों से इन पार्कों में आ जा रहे हैं।
यहां भी क्िलक करें: भारत के इस गांव में आपको घर-घर में मिलेंगे जुड़वा बच्चे

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra