राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने मंगलवार को कहा कि विधायकों की शिकायत दूर करना उनकी जिम्मेदारी है। लेकिन वे गए क्यों और उन्होंने क्या वादे किए थे ये तो वही जानते होंगे।


जयपुर (पीटीआई)। जैसलमेर छोड़ते हिुए गहलौत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'यदि किसी एमएलए को मुझसे परेशान है तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उसका हल निकालूं। मैंने पहले भी ऐसा किया है। अब भी ऐसा करता रहूंगा। सोमवार रात को राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट की मुलाकात के बाद गहलौत ने यह घोषणा की है।राजनीतिक संकट का सौहार्दपूर्ण हल निकालने के संकेतराज्य में एक महीने से चल रहे राजनीतिक संकट का सौहार्दपूर्ण हल निकालने के संकेत दिए हैं। पायलट ने गहलौत के खिलाफ एक महीने पहले बकावत की थी। उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और अन्य विधायकों ने संस्थागत मुद्दों को सामने उठाया है। एसओजी द्वारा राजद्रोह का मामला दर्ज करने और सरकार की कार्यशैली पर बात की है। उम्मीद है कि जल्दी ही मामला सुलझ जाएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh