बकाएदारों को अब नहीं देना होगा ब्याज का अर्थदंड

योजना से करीब 100 करोड़ रुपये बकाया जमा होने की उम्मीद

Meerut। प्रदेश सरकार एक ऐसी समाधान योजना लेकर आई है, जिससे प्लॉट व फ्लैट के बकायेदारों की बांछें खिल जाएंगी। सरकार ने ब्याज पर लगने वाले पेनाल्टी को माफ कर दिया है। यही नहीं, बकाये को एकमुश्त नहीं, बल्कि तीन आसान किश्तों में जमा किया जा सकेगा। हालांकि बकायेदार को सामान्य ब्याज चुकाना होगा। दरअसल, सामान्य ब्याज न चुका पाने पर ही ब्याज पर अर्थदंड लगता था और यही बढ़ता जाता था जिससे बकायेदार की मुसीबत बढ़ती जाती थी।

100 करोड़ जमा होने की उम्मीद

एमडीए में तमाम बड़े बिल्डर करोड़ों के बकायेदार हैं। जिन्होंने टाउनशिप के लिए प्लॉट लिए, लेकिन बकाया नहीं जमा कर रहे। यही नहीं, छोटे आवासीय प्लॉट खरीदने वाले अल्प आय वाले लोग भी नहीं चुका पा रहे हैं। ऐसे में यह सभी के लिए खुशखबरी लेकर आया है। एमडीए वीसी राजेश पांडेय ने बताया कि उम्मीद है कि इस योजना से करीब 100 करोड़ रुपये बकाया जमा हो जाएंगे।

Posted By: Inextlive