Apparently Sanjay Dutt who is angry with Ramu for publicly blaming him for ‘Department’ debacle might try and ensure that no actor works with him again

डिपार्टमेंट को लेकर एक्टर संजय दत्त और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के बीच चल रही अनबन ने काफी बड़ा रूप ले लिया है. इंडस्ट्री के सोर्सेज की मानें तो रामू ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर डिपॉर्टमेंट के फ्लाप होने की वजह संजय दत्त को बताकर उनके गुस्से को बढ़ा दिया है.


एक नजदीकी सोर्स के मुताबिक, ‘संजय दत्त यह डिसाइड करने में लग गए हैं कि कोई भी बॉलीवुड एक्टर रामू के साथ आगे काम न करे. इससे रामू की आने वाली फिल्म सरकार 3 खतरे में पड़ती दिख रही है. एक सोर्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन वह पहले एक्टर हैं जिन्हें संजय दत्त ने सरकार 3 में काम नहीं करने के लिए राजी कर लिया है. सोर्स के मुताबिक डिपार्टमेंट के बॉक्स ऑफिस पर पिट जाने के बाद बिग बी भी रामू के साथ आगे काम करने से मना कर सकते हैं.


क्कड्डह्यह्ल ह्लद्गठ्ठह्यद्ग


करीब पांच साल पहले फिल्ममेकर संजय गुप्त भी संजय दत्त के गुस्से का शिकार हो चुके हैं. फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की शूटिंग के दौरान पैसे के लेन देन को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी. जिसके बाद संजय दत्त ने बॉलीवुड में संजय का बायकॉट शुरू कर दिया था और तब से लेकर अब तक संजय एक फिल्म नहीं बना पाए हंै. हां इस साल जरूर एकता कपूर की प्रोडक्शन में अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए काम स्टार्ट कर दिया है.


हमारे एक सोर्स ने बताया, ‘ऐसी कई बातें सुनने मे आ रही थी कि संजय दत्त ने अनिल कपूर और जॉन अब्राहम से संजय की फिल्म में काम न करने के लिए कन्विंस करने की कोशिश की थी. अगर संजय गुप्ता के करियर के लिए संजय दत्त मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं तो वह सरकार 3 के की राह में भी रोड़ा बन सकते हैं’ उधर इंडस्ट्री में ये बात भी जोरों पर चल रही है कि कैसे संजय दत्त और धरमा ओबेराय रामू कि बुराई करने में लगे हैं. वे कह रहें हैं कि रामू अब अपनी खासियत खो चुके हैं और उनके साथ काम करना कुछ बेहतर रिजल्ट    नहीं देगा.


फाइनली क्या संजय दत्त अमिताभ और अभिषेक बच्चन को सरकार 3 से बाहर निकालने के लिए कन्विंस कर पाएंगे? ये तो वक्त       ही बताएगा.
जब धरम ओबराय से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि संजय दत्त दूसरों के फिल्म में इंटरफियर क्यों करेंगे. उन्होंने कहा, ‘संजय इस इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा वक्त से हैं. वह किसी एक्टर्स को किसी पर्टिकुलर डायरेक्टर के साथ काम करने को मना क्यों करेंगे. जॉन अब्राहम और अनिल कपूर संजय गुप्ता के साथ काम कर रहे हैं. इसलिए यह सवाल ही नहीं उठता कि संजय दत्त रामू के साथ काम करने के लिए दूसरे एक्टर्स को मना करेंगे. लोग तो कुछ भी कहते हैं लेकिन इसे सच नहीं बदल जाता.’

Posted By: Garima Shukla