-विश्व दिव्यांग दिवस पर भारत सरकार करेगी सम्मानित

-प्रतिभाशाली दिव्यांग और उनकी सहायता करने वालों मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Meerut: दिव्यांग की बैशाखी को पहली बार सम्मान मिलेगा। केंद्र सरकार ने विश्व दिव्यांग दिवस पर ऐसे लोगों संस्थाओं को सम्मानित करने की योजना बनाई है जिन्होंने दिव्यांगों के जीवन की मुश्किल राह हो आसान किया हो।

8 अगस्त तक करें आवेदन

जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी पारिशा मिश्रा ने बताया कि 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है। अभ्यर्थी अपना आवदेन पत्र निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण कर 8 अगस्त तक जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करा दें।

ये हैं कैटेगिरी

सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं, प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिये बाधामुक्त वातावरण देने वाले, पुर्नवास सेवाएं देने वाले, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी।

वेबसाइट पर भी

आवेदन पत्र भारत सरकार की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

www.ह्यश्रष्द्बड्डद्यद्भह्वह्यह्लद्बष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ

---

प्रतिभाशाली दिव्यांग और दिव्यांगों की मदद करने वाली संस्था और व्यक्ति विशेष को विश्व दिव्यांग दिवस पर केंद्र सरकार सम्मानित करेगी। इस संबंध में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

-पारिशा मिश्रा, जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी।

Posted By: Inextlive