-विवाह के लिए आरबीआई की शर्तो को पूर्ण करने पर मिलेगा पैसा

-अग्रणी बैंक ने जारी की बैंकों को आरबीआई की गाइडलाइन

Meerut : शादी के घर में बिना पैसे के क्या होगा? सरकार ने समाधान दे दिया कि बैंक 2.50 लाख रुपये दे देगा। अब इस 2.50 लाख रुपये पर बड़ी रार हो रही है। बैंक आरबीआई की रूलिंग का रिफरेंस देकर पीडि़त को चलता कर रही हैं। घर में शादी और घर का मुखिया बैंक के चक्कर काट-काटकर परेशान है। मंगलवार को जिला अग्रणी बैंक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन फॉलो करने पर ही शादी वाले घर को 2.5 लाख रुपये मिलेंगे।

ये हैं निर्देश

-8 नवंबर तक जमा धनराशि में से मिल सकता है 2.50 लाख।

-खाताधारक का केवीसी पूर्ण होना चाहिए।

-शादी की 30 दिसम्बर 2016 या इससे पूर्व होनी चाहिए।

-अभिभावक या वर-वधु में से कोई एक पैसा प्राप्त करने योग्य होगा।

-शादी के संबंध में पैसा लेने के लिए शादी कार्ड, जो भी हॉल बुक या कैटर्स को दिया गया भुगतान की अग्रिम रसीद देनी होगी, उस व्यक्ति का नाम-सूची होनी चाहिए जिसे नकद देना है।

---

आरबीआई के निर्देशों के अनुरूप शादी-विवाह वाले लोगों को 2 लाख 50 हजार रुपये दिया जाएगा। आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन आवश्यक होगा।

-अविनाश तांती, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक

Posted By: Inextlive