खून की किल्लत होने पर रद हो सकता है लाइसेंस

रेयर ब्लड ग्रुप करने होंगे मेनटेन, एनबीटीसी ने जारी किए निर्देश

- वैक्टर बार्न डिजीज के मौसम में नहीं होनी चाहिए खून की कमी

Meerut . खून की कमी से किसी मरीज की जान नही जाएगी. सभी ब्लड बैंक अपने यहां हर ग्रुप के ब्लड का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रखेंगे. अगर खून की वजह से किसी मरीज की जान गई तो ब्लड बैंक्स का लाइसेंस रद होना तय है. नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल व उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने वेक्टर बॉर्न डिजीज का मौसम आते ही इनसे लड़ने की तैयारी कर ली हैं. काउंसिल ने सभी सरकारी व प्राइवेट ब्लड बैंकों को 100 प्रतिशत काम्पोनेंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. अगर किसी बैंक में ब्लड की किल्लत हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

रेयर ब्लड ग्रुप की कमी

जिले के सरकारी ब्लड बैंक में सीजन शुरु होते ही ब्लड की कमी भी होने लगी है. सबसे अधिक दिक्कत रेयर ग्रुप को लेकर है. खासतौर से ब्लड बैंक निगेटिव ब्लड ग्रुप मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए भी काउंसिल ने स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं. काउंसिल के अनुसार सरकारी ब्लड बैंक में पेशेंट्स को फ्री ब्लड प्रोवाइड किया जाता हैं. ऐसे में मरीजों को बाहर से महंगा ब्लड न खरीदना पडे़, इसलिए सरकारी ब्लड बैंक अपना स्टॉक पूरी तरह से मेनटेंन करेंगे.

ये भी हैें निर्देश

- सभी ब्लड बैंकों को एसबीटीसी की वेबसाइट व एनएचपी पोर्टल पर डेली रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.

- वेक्टर बॉर्न डिजीज के लिए ब्लड और प्लेटलेट्स आपूर्ति की रणनीति तैयार करनी होगी. ब्लड बैंकों को हॉस्पिटल ट्रांसफ्यूजन कमेटी इसके रेग्यूलेशन के लिए जिम्मेदार होगी.

- अगर डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलती हैं तो इमरजेंसी में ही ब्लड बैंक के स्टॉफ को लीव दी जा सकेगी.

- किसी ब्लड बैंक में पीआरबीसी अधिक है तो दूसरे ब्लड बैंक को इन्हें ट्रांसफर किया जाएगा.

- किसी भी स्थिति में ब्लड कॉम्पोनेंट की कमी नहीं होनी चाहिए.

सोमवार को ब्लड बैंक्स की स्थिति

ब्लड टाइप ग्रुप--मेडिकल कॉलेज--जिला अस्पताल

होल ब्लड

पॉजिटिव

ए - 32- 30

बी - 36- 69

एबी - 0- 06

ओ -30-81

निगेटिव ग्रुप

ए - 0- 0

बी - 0- 0

एबी - 0- 0

ओ - 0- 1

पीआरबीसी यानि पैक्ड ब्लड रेड सेल्स

पॉजिटिव ग्रुप

ए - 83- 3

बी - 99- 206

एबी - 8- 3

ओ - 53- 180

निगेटिव ग्रुप

ए- 2- 0

बी- 7 -3

एबी - 0- 1

ओ - 0-1

प्लाज्मा

पॉजिटिव ग्रुप

ए -960- 64

बी - 0- 126

एबी - 0- 33

ओ - 0 - 120

निगेटिव ब्लड ग्रुप

ए - 0- 0

बी - 0- 0

एबी - 0- 0

ओ - 0- 0

प्लेटलेट्स

पॉजिटिव ग्रुप

ए - 5- 0

बी - 0- 0

एबी - 0- 0

ओ - 0- 0

निगेटिव ब्लड ग्रुप

ए - 0- 0

बी - 0- 0

एबी - 0- 0

ओ - 0- 0

- 13 ब्लड बैंक हैं मेरठ में

- सरकारी अस्पताल में मरीज के लिए ब्लड निशुल्क है.

- 1050 रूपये प्रति यूनिट प्राइवेट मरीज से चार्ज किया जाता है.

- 1450 रूपये प्रति यूनिट प्राइवेट ब्लड बैंक में चार्ज किया जाता है.

-------

रेयर गुप के ब्लड के स्टॉक को मेनटेन करने के लिए बोला गया है. गर्मियों में बीमारी ज्यादा फैलती हैं इसलिए डिमांड भी बढ़ जाती हैं. स्टॉक पूरा करवाया जाएगा.

डा. आरसी गुप्ता, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज

रेयर ब्लड ग्रुप की सप्लाई कम होती है, इसके हिसाब से ही डिमांड होती हैं. हमारे पास डोनर्स का रिकार्ड हैं जरूरत के अनुसार ऑनकॉल बुला लिया जाता है. प्लेटलेट्स भी जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाता है.

डा. कौशलेंद्र सिंह, इंचार्ज, जिला अस्पताल ब्लड बैंक

Posted By: Lekhchand Singh