- टीचर्स और स्टूडेंटस के जवाबों से किया जाएगा क्रास चेक

मेरठ- आखिर यूनिवर्सिटी के शिक्षक कितना पढ़ाते हैं और कितनी क्लास लेते हैं। इसकी पोल अब स्टूडेंट्स की खोलेंगे। वीसी साहब ने इसके लिए टीचर्स से रिकॉर्ड मांगने के साथ ही स्टूडेंट्स से क्रॉस चेक करने का फैसला लिया है।

मांगा जाएगा रिकार्ड

फिलहाल अभी वीसी ने सभी विभागों के शिक्षकों से ये रिकार्ड मांगा कि वो आखिर सप्ताह में कितनी क्लास लेते हैं। इसके साथ ही उनका सप्ताह भर का पढ़ाने का रिकार्ड व अन्य कार्यो के बारे में भी डिटेल मांगी है। इस डिटेल के साथ ही लिखित रूप से रिकॉर्ड भी मांगा जाएगा कि उनका कोर्स कहां तक पूरा हुआ है और कितना बाकी है। ये नए सेशन में ही शुरु कर दिया जाएगा।

स्टूडेंटस से होगा क्रासचेक

शिक्षकों से रिकार्ड लेने के बाद केवल मामला यही तक नहीं रहेगा। बल्कि इसके बाद यूनिवर्सिटी के आलाधिकारी इसके बाद विभागों में जाकर कभी भी स्टूडेंट्स से भी सवाल जवाब करेंगे कि उनके स्टूडेंट्स उनको क्या पढ़ाते है, क्लास में रहते हैं भी या नहीं।

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

कई शिक्षक हैं जो क्लास के समय पढ़ाने नहीं आते हैं, ऐसे में उन शिक्षकों की क्लास लगेगी बहुत अच्छी बात है।

-सचिन

सही है इससे शिक्षकों अलर्ट रहेंगे अपने पढ़ाने में ज्यादा ध्यान देंगे। इससे स्टूडेंट्स का भला होगा।

-शोभित

वीसी सर ने बहुत अच्छा कदम उठाया है। इससे बहुत फायदा होगा, हमें समय पर क्लासेज मिलेंगी,शिक्षक क्लास में होंगे।

-खुशबू

अक्सर ऐसा होता है कुछ शिक्षक क्लास में आते नहीं हैं, जिसके चलते पढ़ाई नहीं होती है। इससे फायदा होगा शिक्षक अलर्ट होंगे।

-इशिता

Posted By: Inextlive