हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर के स्‍टेज पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद माफी मांगी। उन्‍होनें ने लिखा मैं पब्लिकली आपसे माफी मांगना चाहता हूं और मैं गलत था।


लॉस एंजेलिस (आईएएनएस)। बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता विल स्मिथ ने अभिनेता क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। जिसके लिए उन्‍होनें अब क्रिस रॉक से माफी मांगी है। उन्‍होनें लिखा हिंसा अपने सभी रूपों में विनाशकारी होती है। कल रात मेरा व्यवहार अनुचित था। जोक्स एंकरिंग का हिस्सा हैं, लेकिन जैडा की मेडिकल कंडीशन के बारे में जोक मेरे लिए बर्दाश्त करने लायक नहीं था।"मैं गलत था और मैं शर्मिंदा हूं


विल स्मिथ ने आगे कहा की "मैं पब्लिकली आपसे आपसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं गलत था और मैं शर्मिंदा हूं। प्यार की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।" साथ ही कहा की "मैं अकादमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देख रहे सभी लोगों से भी माफी मांगता हूं। मैं विलियम्स परिवार और रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार ने हम सभी के लिए दाग दे दिया है।"पत्नी के प्रति मजाक से नाराज होकर थप्पड़ मार दिया

यह वाक्‍या तब हुआ जब ऑस्कर अवॉर्ड के स्‍टेज पर अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ ने अपनी पत्नी के प्रति हुए एक मजाक से नाराज होकर अभिनेता क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। रॉक ने विल स्मिथ की पत्‍नी जैडा-पिंकेट के 'जी.आई.' में रोल करने के लिए बोलकर मजाक बना दिया था। पिंकेट स्मिथ ने पिछले साल यह बताया था कि उन्‍हें एलोपेसिया बीमारी है। जिसके बाद से उन्‍होनें अपना सिर मुंडवा लिया था।

Posted By: Kanpur Desk