विल स्मिथ को अब तक हम मैन इन ब्लैक से ज्यादा जानते थे पर अब वो एक बार फिर फोकस में हैं क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म फोकस को फिल्हाल इंडिया में रिलीज होने से रोक दिया गया है क्योंकि उसे सेसर बोर्ड से क्लियरेंस नहीं मिली है.


हॉलिवुड स्टार विल स्मिथ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. स्मिथ की नई फिल्म 'फोकस' का इंतजार कर रहे इंडियन व्यूअर्स का इंतजार और लंबा हो सकता है. फिल्म इस फ्राइडे भारतीय सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया है.  र्सोसेज से पता चला है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के टफ टेस्ट से गुजरना पड़ा था पर इसके बावजूद फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी नहीं मिली है.
फिल्म को देखने के बाद सेंसर बोर्ड के मेंबर्स ने फिल्म से कई सीन हटाने के आदेश दिए हैं, जबकि निर्माता वॉर्नर ब्रदर्स इसके लिए बिलकुल सहमत नहीं हैं. अब मेकर्स ने पुनरीक्षण समिति के पास जाने का डिसीजन किया है. इसका साफ मतलब है कि फिल्म अब तब तक रिलीज नहीं हो सकती जब तक पुनरीक्षण समिति का इस बारे में डिसीजन नहीं आ जाता. विल स्मिथ और मारगोट रॉबी के लीड रोल वाली ये फिल्म लास्ट फ्राइडे अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इसने इंडिया रिलीज का इंतजार कर रही एक और फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को क्रास कर लिया है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth