एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली अफवाहों को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेंगे।


मुंबई (पीटीआई)। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली अफवाहों को दूर कर दिया है। उन्होंने भाजपा और शिवसेना को मिलकर राज्य में सरकार बनाने पर जोर दिया है और कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेगी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के साथ सुबह यहां बैठक के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'भाजपा और शिवसेना को जल्द ही सरकार बनानी चाहिए। हम एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में काम करेंगे।' उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। उन्होंने कहा, 'मैं चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं और फिर से उस पद के लिए उत्सुक नहीं हूं।'


महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी, शरद पवार से मिले संजय राउतकांग्रेस के निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं

पवार ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब उनसे बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कुछ सड़कों के काम को लेकर उनसे मुलाकात हुई थी।' बता दें कि 24 अक्टूबर को राज्य के चुनावों के परिणाम घोषित किए जाने के बाद सरकार के गठन में कोई प्रगति नहीं हुई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्यमंत्री व मंत्रिपद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच गतिरोध बना हुआ है। राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105, शिवसेना-56, राकांपा-54 और कांग्रेस-44 सीटें जीतीं।

Posted By: Mukul Kumar