पेड़ों को झकझोर के रख देने वाला जबरदस्‍त हवा का झोंका गहरे नीले रंग की समुद्र से उठने वाली ऊंची लहरें। देखीं है अपनी खुद की आंखों से आपने ऐसी चीजें। नहीं तो इनकी आंखों से तो देख ही सकते हैं। ये हैं ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन फोटोग्राफर ल्‍यूक ऑस्टिन। ल्‍यूक ने अपने कॅरियर में ऐसी-ऐसी फोटो को खुद उस मौसम से लड़कर अपने कैमरे में कैद किया है जिन्‍हें सिर्फ देखकर ही आप डर जाएंगे। इनकी ऐसी रोंगटे खड़े कर देने वाली फोटोग्राफ्स इतनी जबरदस्‍त हैं कि लैंडस्‍केप्‍स की ऐसी फोटोग्राफ्स के लिए इन्‍हें पुरस्‍कृत भी किया जा चुका है।

ये हैं ल्‍यूक की फोटोग्राफ्स
इनकी हर एक तस्‍वीर अपनी एक अलग कहानी बयां करती है। इन सबके लिए ल्‍यूक को इंटरनेशनल लैंडस्‍केप फोटोग्राफर का टॉप अवॉर्ड दिया जा चुका है। दुनिया के 2500 टैलेंटेड लैंडस्‍केप फोटोग्रार्फ्स के बीच निर्णायकों ने ल्‍यूक को चुना फोटोग्राफी के टॉप अवॉर्ड के लिए। आइए नजर डालें इनकी इन अवॉर्डेड फोटोग्राफ्स पर।  
1 . न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप के दक्षिणी तट पर लिया गया ल्‍यूक का ये फोटोशूट उनके अवॉर्डेड फोटोग्राफ्स में से एक है। पानी के बीच बड़ी-बड़ी चट्टानों की ये श्रंखला न जाने कितनी ऊंची या कितनी गहरी है, जिसकी चोटी के चारों परिंदे उड़ान भरा करते हैं।

3 . रेत पर आए ऐसी तूफानी हवा के झोंके के बीच ली गई ल्‍यूक की इस फोटो ने उनकी मदद की उनको फोटोग्राफर ऑफ द ईयर बनने में।

 

5 . वॉरेन कीलन, एक सीस्केप और सागर वॉलोन्गॉन्ग आधारित ल्‍यूक की समुद्र की लहरों की ली गई फोटो ने भी अवॉर्ड जीतने में उनकी मदद की। समुद की तरह-तरह की लहरों की उन्‍होंने एक सीरीज बनाई। आइए देखें हर एक अंदाज में लहरों की उनकी ये फोटोग्राफ्स।

7 . जरा सोचिए कि कैसे पानी के अंदर जाकर ली होगी लहरों से संग्राम करती लहरों की ये फोटो।

9 . 2015 के एक अन्‍य अवॉर्डेड फोटोग्राफर यूके के जॉन मर्टिन को बर्फबारी के बीच इस फोटो के लिए पुरस्‍कृत किया गया।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: