-ढाबे का मालिक फरार, उत्पाद विभाग को मिली थी गुप्त सूचना

-रामनवमी में बिक्री पर रोक के पहले ही ढाबे के मालिक ने ले लिया था स्टॉक

RANCHI: शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक स्थित अंजली ढाबा में छापेमारी कर क्भ् पेटी विदेशी शराब व बीयर जब्त कर ली। वहीं, उत्पाद विभाग की टीेम को देखकर अंजली ढाबा का मालिक फरार हो गया। विदेशी शराब की कीमत लगभग भ्0 हजार रुपए आंकी गई है। गौरतलब हो कि सीएस राजबाला वर्मा के आदेश पर झारखंड में क्ब् अप्रैल से क्म् अप्रैल तक शराब की बिक्री पर पाबंदी लगी हुई है।

ढाबे में परोसी जा रही थी शराब

जानकारी के मुताबिक, अंजली ढाबा के मालिक ने शराब बिक्री पर पाबंदी लगने से पहले ही शराब व बीयर का स्टॉक ले लिया था। स्टॉक पर वह अपने ढाबे में ग्राहकों को बीयर व शराब पिला रहा था। इसी क्रम में उत्पाद आयुक्त राकेश कुमार सिंह को सूचना मिल गई। इसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और शराब जब्त कर ली गई। टीम में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, दारोगा प्रदीप शर्मा, अमन कुजूर व सदर थाना के पी। भगत समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

Posted By: Inextlive