- डीजीपी ने राजधानी में और जिलों में एसपी ने दिलाई शपथ

- शराब नहीं पीने के लिए लिया संकल्प

PATNA: सोमवार का दिन पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। बीएमपी भ् में जहां डीजीपी पीके ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलाई वहीं प्रदेश के सभी जिलों में एसएसपी और एसपी ने मातहतों को शराब नहीं पीने के लिए शपथ दिलाई। बीएमपी में प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने कहा कि शराब न पीएंगे और न ही नई नीति का उलंघन होने देंगे। इस दौरान अधिक संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद थे जिन्होंने शपथ लिया। महिला पुलिस कर्मियों ने भी शपथ लिया है।

पुलिस लाइंस में एसएसपी ने दिलाई शपथ

नवीन पुलिस लाइंस में सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने जवानों और अधिकारियों को शराब नहीं पीने के लिए शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अधिक संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति रही। एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि शराब की नई नीति का हम अक्षरस: अनुपालन कराएंगे। न शराब पीएंगे और न ही कानून का उलंघन होने देंगे। पटना के अन्य इलाकों में भी पुलिस पदाधिकारियों ने शपथ लेकर शराब नहीं पीने की बात कही है।

Posted By: Inextlive