- हरियाणा से शराब लाकर बरेली में करता था सप्लाई, 120 बोतल के साथ पकड़ा गया

हरियाणा से शराब लाकर बरेली में करता था सप्लाई, क्ख्0 बोतल के साथ पकड़ा गया

BAREILLY:

BAREILLY:

बरेली में ट्रेनों से शराब की तस्करी जारी है। फ्राइडे को जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी ने तस्करी कर लाई जा रही शराब व तस्कर को धर दबोचा। मुखबिर की सूचना पर फ्राइडे सुबह जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने अपनी टीम के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में मेन गेट के सामने शराब तस्कर अनिल कुमार को पकड़ लिया। तस्कर के पास से शराब की बोतलों से भरे सात बैग मिले। बैग की तलाशी में शराब की क्ख्0 बोतलें बरामद हुई। इससे पहले पिछले महीने ही बरेली कैंट स्टेशन पर शराब तस्कर अनिल का बड़ा भाई लोटन भी शराब की बोतलों समेत पकड़ा गया था। लोटन चंडीगढ़ से बरेली में क्00 से ज्यादा शराब की बोतलों को तस्करी कर ला रहा था।

हरियाणा से शराब तस्करी

पकड़े गए तस्कर अनिल की पहचान बिथरी चैनपुर के गांव कचौली निवासी के रूप में हंई। पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीद कर गांव में दोगुनी कीमत पर ऑर्डर की सप्लाई करता था। उसने चौथी बार हरियाणा से सप्लाई लाने की बात स्वीकार की। फ्राइडे को वह चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पहुंचा। शराब से भरे बैग्स को वह ऑटो में लाद कर भागने की फिराक में था। तभी जीआरपी ने उसे पकड़ लिया। बरामद हुई क्ख्0 शराब की बोतलों की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपए बताई आंकी जा रही है। जीआरपी ने बोतलों को सील कर माल गोदाम में भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive