पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F16 को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने सोमवार को वायुसेना प्रमुख के साथ उड़ान भरी। हाल ही में अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

कानपुर। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर चर्चा में हैं। आज सोमवार को उन्होंने वायुसेना प्रमुख  बीएस धनोआ के साथ उड़ान भरी। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान में वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ संग उड़ान भरी।

BREAKING: IAF Chief Air Chief Marshal BS Dhanoa & Wing Commander Abhinandan Varthaman today flew a sortie in a MiG-21 fighter aircraft. During Pakistani counter attack on India on Feb 27 in response to Balakot airstrikes, Abhinandan had flown a MiG 21 Bison fighter into PoK(file) pic.twitter.com/7mbTiEcQIF

— ANI (@ANI) September 2, 2019


वीर चक्र से सम्मानित किया गया

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने बीती 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान वायु सेना के फाइटर प्लेन प्लेन  F16 को मार गिराया था। खास बात तो यह है कि जिस वक्त उन्होंने पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मार गिराया था उस वक्त भी वह मिग -21 ही उड़ा रहे थे। इस बहादुरी के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Pathankot: IAF Chief BS Dhanoa and Wing Commander Abhinandan Varthaman moving towards the MiG-21 before their sortie earlier today. #Punjab pic.twitter.com/y9uj0V47np

— ANI (@ANI) September 2, 2019पीएम मोदी के बाद अभिनंदन पर फिल्म बनाएंगे विवेक, हाईलाइट करेगी ऑफिसर्स की अचीवमेंट्स को
पाक ने अपने कब्जे में ले लिया था
पाकिस्तानी जेट एफ -16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि 60 घंटे बाद ही रिहा भी कर दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को पाक सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया था।

 

 

Posted By: Shweta Mishra