मशहूर टिंकल कॉमिक्स ने एक नई सुपर हीरोइन का नया किरदार लांच किया है -13 साल की मापुई कॉलिम।


मापुई कॉलिम पूर्वोत्तर भारतीय सूबा मिज़ोरम में रहती है। उसने अपराधियों से लड़ने के लिए अपना एक और नाम 'विंगस्टार' रखा है।इस काम में उसके पिता ने जो गैजेट उसको दिए थे वो उसकी मदद करते हैं।विंगस्टार की जो बात उसे सबसे अलग बनाती है वह है उसका भारत के उत्तर पूर्व से होना।थिंडियात आगे कहती हैं, "पूरी दुनिया केवल एक ही लिंग से नहीं बनी है। जितनी भी परियों की कहानी है उसमें कोई पुरुष ही महिलाओं को बचाता है। इसी चलन को बदलने की हमने कोशिश की है।"विंगस्टार टिंकल की तीसरी महिला सुपरहीरोइन हैं। इससे पहले 2012 में आयशा नाम से एक सुपरहिराइन चरित्र टिंकल ने बनाया था।
इस लड़की के पास कोई सुपरपावर नहीं था लेकिन उसके पास यह क्षमता है कि वो अपने आसपास मौजूद उन लोगों को पहचान लेती है जिनके पास ऐसी शक्तियां हैं।वहीं तीसरी महिला सुपरहिरोइन है माया, जिसे टिंकल ने पिछले साल लॉन्च किया था। माया एक जादुई दुनिया में रहती है और अपने पिता को ढूंढ रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh