उत्तर प्रदेश के दो छात्र चंद्रयान-2 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरते देख सकेंगे। इसके लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और विजेता छत्रों को यह मौका मिलेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को चंद्रमा की सतह पर उतरते हुए देखने का ऐतिहासिक अवसर यूपी के दो स्टूडेंट्स को भी मिलेगा। कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट इसके पात्र होंगे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से इन छात्रों का चयन किया जाएगा। इस बाबत सभी डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह डीआईओएस, बीएसए व प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक आयोजित कर क्विज प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा तैयार करें और इसके माध्यम से प्रदेश के दो स्टूडेंट्स का चयन करें।चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा चंद्रयान-2
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने मंगलवार को सफलतापूर्वक एक मुश्किल ऑरबिट सफर को पूरा करने के बाद चंद्रयान -2 अंतरिक्ष यान को चंद्रमा के ऑरबिट में स्थापित कर दिया था। चंद्रयान -2 की सभी प्रणालियां एकदम सही तरीके से काम कर रही हैं। चंद्रयान -2 की कक्षा में प्रवेश की अवधि 1,738 सेकंड रही, जिसके बाद चंद्रयान -2 को सफलतापूर्वक चंद्र कक्षा में स्थापित कर दिया गया। चंद्रयान -2 को टैक्स्ट बुक स्टाइल में अण्डाकार कक्षा में भारत के हैवी लिफ्ट रॉकेट जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क III की मदद से 170X45,475 किमी की अण्डाकार कक्षा में इंजेक्ट किया गया था। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अर्थ बाउंड मैनोवर सहित इसकी प्रमुख गतिविधियों में, ट्रांस-मून इंसर्शन, लूनर बाउंड मैनोवर, चंद्रयान -2 से विक्रम का अलग होना और चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर उतरना शामिल हैं।lucknow@inext.co.in

Posted By: Molly Seth