GORAKHPUR: बदलते मौसम का असर सूरज की तपिश पर पड़ने लगा है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। सूरज दिखा तो जरूर लेकिन कोहरे की चादर में घिरा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक मैक्सिमम टेंप्रेचर तो मौसम के अनुसार सामान्य है, पर मिनिमम औसत से करीब चार डिसे अधिक है।

कोहरे के चलते औसत से अधिक टेंप्रेचर

मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक कोहरे की वजह से ही मिनिमम टेंप्रेचर औसत से अधिक है। उन्होंने बताया कि कोहरा की वजह से धरती की उष्मा का उत्सर्जन बाधित होता है। लिहाजा मिनिमम टेंप्रेचर बढ़ जाता है। इसके उलट दिन में कम समय तक सूरज की उपस्थिति के कारण मैक्सिमम टेंप्रेचर घटता है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। फिलहाल यह स्थिति पिछले साल की तरह दिसंबर के दूसरे हफ्ते या इसके बाद आ सकती है।

दो दिन बाद गिरेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो -तीन दिनों तक भी मध्यम से लेकर घना कोहरा रहेगा। इस दौरान टेंप्रेचर में भी कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद टेंप्रेचर 2 से 3 डिग्री सेलसियस तक गिर सकता है। गोरखपुर के बारे में आठ दिसंबर तक जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार मैक्सिमम टेंप्रेचर 26-27 और मिनिमम 12-13 डिसे के बीच रहेगा।

पांच वर्षो में दो दिसंबर का मौसम

वर्ष मैक्सिमम मिनिमम

2012 25.6 9.6

2013 26.4 11

2014 24.2 12.2

2015 29.1 15.4

Posted By: Inextlive