- मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल -2017 का हुआ आगाज

- मसूरी विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की शोभायात्रा

DEHRADUN: मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का मंडे को रंगारंग आगाज हुआ। कार्निवाल की शुरूआत शोभायात्रा के साथ हुई। कार्निवाल में शरीक होने और अपनी संस्कृति को मंच पर उकेरने के लिए कई राज्यों की टीमें मसूरी पहुंच चुकी हैं। कार्निवाल को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, संडे से ही मसूरी के सारे होटल, लॉज टूरिस्ट्स की आमद से फुल हो चुके थे।

साढ़े तीन किलोमीटर लंबी शोभायात्रा

मंडे को सर्वे मैदान में मसूरी विधायक गणेश जोशी, डीएम एसए मुरूगेशन व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर मसूरी विंटरलाइन कार्निवल का शुभारंभ किया। शोभायात्रा करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी थी। शोभायात्रा सर्वे मैदान से होकर लंढौर चौक, लंढौर बाजार, घंटाघर, अपर मालरोड, कुलड़ी बाजार, झूलाघर, मालरोड होते हुए गांधी चौक पहुंची। इस दौरान कई राज्यों के सांस्कृतिक दलों ने अपनी लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। टूरिस्ट ने भी सांस्कृतिक टीमों के साथ शोभायात्रा के दौरान खूब ठुमके लगाए।

इन टीमों ने पेश किए प्रोग्राम

कुमांऊनी छपेली नृत्य टीम

छोलिया नृत्य सांस्कृतिक टीम

जौनपुर टिहरी के जौनपुर का सांस्कृतिक दल

चकराता जौनसार सांस्कृतिक दल

हिमाचली सांस्कृतिक दल

भांगड़ा व गतका दल पंजाब

सांस्कृतिक दल हरियाणा

तिब्बतन सांस्कृतिक दल

Posted By: Inextlive