इस शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में 2018 के शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। इसमें 92 देशों के करीब तीन हजार एथलीट ने सात खेलों में अपनी दावेदारी पेश की है। भारत की तरफ से इस बार शिवा केशवन और जगदीश सिंह ने देश का नेतृत्व किया है लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि करीब दो दशक से अधिक शीतकालीन खेलों में अपना योगदान देने वाले शिवा केशवन ने अंतरराष्ट्रीय खेल से सन्यास ले लिया है।


शिवा ने लिया सन्यासप्योंगचांग विंटर ओलंपिक में पुरुष ल्यूज खेल में 34वां स्थान प्राप्त कर शिवा केशवन ने अंतरराष्ट्रीय खेल से सन्यास ले लिया है। बता दें कि शिवा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को करीब दो दशक से अधिक का समय दे चुके हैं। जानकारी के मुताबिक केशवन का जन्म मनाली में हुआ और उन्होंने साल 1998 में जापान के नगानो में 16 की उम्र में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लिया। इसके बाद वे हरेक शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेते रहे। बता दें कि केशवन ल्यूज में सबसे तेज समय का रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी हैं। Ind vs Sa सकरात्मक रहा नतीजा तो ये भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं मैच ऑफ द मैच के दावेदारइस ओलंपिक में शिवा का ये रहा हाल
अपने छठे और अंतिम शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले केशवन ने ओलंपिक स्लाइडिंग सेंटर में तीसरे राउंड की हीट में 1344 मीटर के ट्रैक को 48.900 सेकंड में ही पूरा किया। वह तीसरी हीट में 40 प्रतिभागियों में 30वें और तीन दौर के बाद कुल 34वें स्थान प्राप्त किये। तीन दौर के बाद उन्हें टॉप 20 में जगह नहीं पाई और केशवन चौथे और अंतिम दौर में हिस्सा नहीं ले पाएं। केशवन इस खेल में दूसरे दौर के बाद भी कुल 34वें स्थान पर रहे। इसके अलावा बता दें कि तीन दौर के बाद उनका समय दो मिनट 28.188 सेकंड रहा।

Posted By: Mukul Kumar