2.30 बजे दोपहर तक हुई आठ एमएम तक बारिश

- 3 एमएम बारिश तक होने के आसार हैं आज

तेज बारिश के बाद हो सकती है सर्दी की दस्तक

Meerut । बुधवार की रात से शुरु हुआ बारिश का सिलसिला गुरूवार तक जारी रहा। गुरूवार सुबह से तेज बारिश और सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। बारिश का यह दौर गुरूवार शाम तक जारी रहा। वहीं गुरूवार दोपहर 2.30बजे तक लगभग 8.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। हालांकि तेज बारिश ने जहां सिहरन बढ़ा दी तो वहीं शहरभर में जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवाओं से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ेगा। इसके साथ ही शुक्रवार को भी 3 एमएम बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद पहाड़ों से सर्द हवाएं मैदानी इलाकों का रुख करेंगी, इससे दिन रात के तापमान में गिरावट शुरु होगी। इसी महीने के आखिर में तक भीषण सर्दी दस्तक देगी। इस बारिश से मेरठ सहित पूरे मंडल से प्रदूषण धुल गया है।

बारिश का अनुमान

वेस्ट यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी व बारिश हो रही है। राजस्थान से बनी चक्रवती हवाओं से पश्चिमी विक्षोभ का असर एनसीआर व वेस्ट यूपी तक बना है। मेरठ में बृहस्पतिवार की दोपहर 2.30 बजे तक 8 एमएम बारिश हो चुकी थी। इसके बाद भी बारिश जारी रही, मौसम वैज्ञानिक डॉ। एएन सुभाष के अनुसार अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो नार्मल से 10 डिग्री हाई था। वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा जो नार्मल से तीन डिग्री हाई था। आज भी बारिश अनुमान है। इसके बाद सर्दी का असर दिखाई देगा।

Posted By: Inextlive